‘दस्तक’ और नामांकन रथयात्रा अभियान का किया शुभारम्भ, ग्रामप्रधान करें अभियान का नेतृत्व, बच्चों को पढ़ायें, जेई से बचायें : सीएम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को पिपराइच में जेई और एईएस बीमारी से बचाव के लिए ‘दस्तक’ अभियान का शुभारंभ करने के साथ बच्चों को स्कूल भेजने के लिए नामांकन रथयात्र को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने जापानी इंसेफेलाइटिस से बचाव के लिए टीकाकरण की शुरुआत की। उन्होंने जेई व एईएस से बचाव के लिए शुरू ‘दस्तक’ अभियान को जनांदोलन बनाने की अपील की। उन्होंने पिपराइच के वार्ड नम्बर एक मलिन बस्ती का निरीक्षण भी किया। इसके साथ ही तमाम बच्चों को स्कूल बैग बांटकर प्रदेश के छूटे बच्चों को स्कूल भेजने में आम लोगों से सहयोग की अपील की। सीएम हेलीकाप्टर से कोआपरेटिव इंटरमीडिएट कॉलेज के मैदान पर उतरे। जहां उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में 1.36 करोड़ नामांकन हुआ था। 2017 में बढ़कर 1.54 करोड़ हो गया। हर बच्चे को दो सेट ड्रेस, बैग, किताबें, जूता, मोजा दिया जा रहा है। सीएम ने 45 संचारी रोग नियंत्रण पखवारा प्रचार वाहनों तथा पांच स्कूल चलो अभियान प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने 4727.96 लाख की 13 परियोजनाओं का शिलान्यास तथा 869.67 लाख की तीन परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया। पिपराइच सीएचसी में उन्होंने टीकाकरण अभियान की शुरुआत की। सीएम ने अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों से अपील की कि वे स्कूलों को गोद लें और उनका कायाकल्प करायें।

गोरखपुर में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्कूली बच्चों को बैग का वितरण किया

सीएम ने कहा कि जेई व एईएस के खात्मे के लिए शुरू अभियान का प्रधान नेतृत्व करें। एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्र्री, कोटेदार, लेखपाल व वीडीओ घर-घर जाकर लोगों को दिमागी बुखार के प्रति जागरूक करें। कहा कि छूटे हुए जिलों के 86 हजार बच्चों को 15 दिन में टीका लग जाएगा। सीएम ने कहा कि वर्ष 2017 में टीकाकरण एवं स्वच्छता अभियान के चलते जेई व एईएस से मुत्यु दर 25 प्रतिशत से घटकर 11 प्रतिशत हो गई। जिला अस्पताल, सीएचसी एवं पीएचसी में बेड, वार्मर एवं वेंटीलेटर की सुविधाएं बढ़ाई गईं, और स्टाफ बढ़ाया गया।

‘दस्तक’ और नामांकन रथयात्रा अभियान का किया शुभारम्भ, ग्रामप्रधान करें अभियान का नेतृत्व, बच्चों को पढ़ायें, जेई से बचायें : सीएम Reviewed by ★★ on 6:45 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.