परिषदीय स्कूलों में 12091 शिक्षकों की तलाश, 72825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती नए विवाद में घिरी


परिषदीय स्कूलों में 12091 शिक्षकों की तलाश, 72825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती नए विवाद में घिरी। 


 प्रयागराज : सपा शासन में बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में हुई 72825 शिक्षक भर्ती नए विवाद में घिर गई है। सरकार ने जितने पदों पर नियुक्ति होने का दावा किया है, उससे अभ्यर्थी सहमत नहीं है, क्योंकि 12091 की सूची के अधिकांश अभ्यर्थी नियुक्ति पाने की राह अब तक देख रहे हैं। इस शिक्षक भर्ती में वैसे तो नियुक्ति पा चुके हर शिक्षक का ब्योरा जुटाया जा रहा है लेकिन, उसमें असल खोज 12091 अभ्यर्थियों की हो रही है।


प्राथमिक स्कूलों में वर्ष 2011 में 72825 सहायक शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया शुरू हुई और 2016 तक पदों के सापेक्ष 64257 पद भरने का सरकार की ओर से दावा किया जा चुका है। 25 जुलाई 2017 को इस मामले में शीर्ष कोर्ट अंतिम निर्णय भी दे चुका है। अभ्यर्थियों का दावा है कि भर्ती के दौरान ही बेसिक शिक्षा परिषद ने कोर्ट के आदेश पर अभ्यर्थियों से प्रत्यावेदन लिए थे। 2015 में लिए गए प्रत्यावेदनों की जांच के बाद कहा गया था कि जिलों में 12091 ऐसे अभ्यर्थी मिले हैं, जो नियुक्ति के योग्य हैं। उनमें से मात्र 391 को ही तैनाती मिली है, तब कुल नियुक्तियों की संख्या आखिर कहां से बढ़ गई।



परिषदीय स्कूलों में 12091 शिक्षकों की तलाश, 72825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती नए विवाद में घिरी Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 7:33 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.