प्राथमिक शिक्षक संघ, उत्तर-प्रदेश का संकल्प
हमारा संकल्प
- अर्जित उपलब्धियों की सुरक्षा।
- छठे वेतन आयोग की संस्तुतियों की विसंगति रहित प्राप्ति ।
- अप्रैल 2004 से नियुक्त शिक्षकों को पेंशन ।
- अ-प्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षित कराना ।
- भ्रष्टाचार के विरुद्ध सतत संघर्ष को प्रोत्साहन ।
- शिक्षक महासंघ को पूर्ण रूप से मजबूत बनाना ।
- नियमित शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया सदैव बनाए रखना ।
- समान बिन्दुओं पर कर्मचारी संगठनों से परस्पर सहयोग।
- राष्ट्र -प्रहरी पत्रिका को पूर्ण सशक्त बनाकर इसकी उपयोगिता में अभिवृद्धि करना ।
- शैक्षिक गतिविधियों को वैज्ञानिक स्वरुप प्रदान करना ।
- महिला सशक्तीकरण को अत्यन्त प्रभावी बनाना ।
- शिक्षा-मित्रों को शिक्षक के रूप में समायोजित कराने की दीर्घकालीन योजना बनाकर उनकी सुरक्षा/सरंक्षा करना
- शिक्षक स्वाभिमान के लिए अहर्निश प्रयास करना ।
- प्रदेश में वैज्ञानिक शिक्षण प्राविधिकी से लैस सुरुचिपूर्ण विद्यालय परिवेश के निर्माण हेतु प्रयत्नशील रहना ।
- बाल अधिकारों के लिए जागरूक रहना ।
- सामजिक कुरीतियों को समाप्त कर समरस सामजिक वातावरण हेतु सतत प्रयत्नशील रहना ।
- अपने संगठन को और भी समय सापेक्ष और धारदार बनाना ।
- बच्चों में नवीन ज्ञान के युक्तिपरक हस्तान्तरण हेतु अपने संवर्ग को प्रोत्साहित करना
प्राथमिक शिक्षक संघ, उत्तर-प्रदेश का संकल्प
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
8:20 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment