अंशकालिक अनुदेशकों (वर्ष 2012-13) के चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन भरे जाने हेतु सामान्य निर्देश
परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कला शिक्षा, शारीरिक एवं स्वास्थ्य शिक्षा तथा कार्यानुभव शिक्षा के अंशकालिक अनुदेशकों (वर्ष 2012-13) के चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन भरे जाने हेतु सामान्य निर्देश।
- अंशकालिक अनुदेशकों के चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन भरे जाने की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी शासनादेश संख्या 3371/79-5-2013-5/2010 शिक्षा अनुभाग-5 दिनांक 31 जनवरी, 2013 में दी गई है जो बेबसाइट http://upbasiceduparishad.gov.in पर उपलब्ध है।
- सम्बन्धित जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा समाचार पत्रों में 30.9.2012 की छात्र संख्या के आधार पर स्वीकृत पदों की सीमा के अन्तर्गत ही पद विज्ञाप्ति कराये जायेगें।
- अंशकालिक अनुदेशकों का चयन उन्हीं विद्यालयों हेतु किया जायेगा जहां छात्रों की संख्या 100 से अधिक होगी।
शैक्षिक योग्यता
- वे ही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है जिनके पास शासनादेश दिनांक 31 जनवरी, 2013 में दी गई शैक्षिक अर्हता के अनुसार कला की, शारीरिक एवं स्वास्थ्य की तथा कार्यानुभव शिक्षा के अन्तर्गत कम्प्यूटर शिक्षा, गृहशिल्प एवं सम्बन्धित कला, कृषि शिक्षा तथा उद्यान विज्ञान एवं फल संरक्षण की मान्य शैक्षिक अर्हता होगी।
- कार्यानुभव शिक्षा में केवल 4 विषयों में ही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जो कम्प्यूटर शिक्षा, गृहशिल्प एवं सम्बन्धित कला, कृषि शिक्षा तथा उद्यान विज्ञान एवं फल संरक्षण विषय है।
- शासनादेश दिनांक 31 जनवरी, 2013 में दी गई व्यवस्था के अनुसार कार्यानुभव शिक्षा के लिये कुल स्वीकृत पदों में से 35% कम्प्यूटर शिक्षा के अनुदेशक, 35% गृहशिल्प एवं सम्बन्धित कला, 15% कृषि शिक्षा तथा 15% उद्यान विज्ञान एवं फल संरक्षण के अनुदेशक चयनित किये जायेगें।_________________________________1- कला विषय हेतु अनुदेशक - इण्टरमीडिएट कला विषय के साथ तथा बी0ए0 अथवा ड्राइंग अथवा पेन्टिंग के साथ बी0ए0 अथवा इण्टरमीडिएट के साथ विश्वविद्यालय/मान्यता प्राप्त संस्थान द्वारा प्रदत्त कला विष्ाय में विशेष उपाधि अथवा डिप्लोमा
2-स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा अनुदेशक - स्नातक तथा राज्य सरकार द्वारा मान्यताप्राप्त व्यायाम शिक्षा में डिप्लोमा अथवा विश्विद्यालय द्वारा प्रदत्त व्यायाम शिक्षा में उपाधि/डिप्लोमा अथवा उसके समकक्ष योग्यता
3-कार्य शिक्षा अनुदेशक -उक्त में 04 प्रकार के अनुदेशक भर्ती किये जायेगें -
अ- कम्प्यूटर शिक्षा – शैक्षिक अर्हता बी0एस0सी0 इन कम्प्यूटर साइन्स अथवा बी0सी0ए0 अथवा डीओईएसीसी से ‘ए’ लेवेल कोर्स के साथ स्नातक
ब- ग्रहशिल्प एवं सम्बन्धित कला – ग्रह विज्ञान या ग्रह अर्थशास्ञ या घरेलू विज्ञान या ग्रह कला में स्नातक
स- उद्यान विज्ञान एवं फल संरक्षण – बी0एस0सी0 क़्रषि के साथ फल संरक्षण का विशेष डिप्लोमा- बीएससी कृषि के साथ________________________________
आयु
- अभ्यर्थी की आयु की गणना 01 जुलाई, 2012 से की जायेगी। इस हेतु न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 35 वर्ष होगी।
- प्रत्येक जनपद की विषयवार पृथक-पृथक वरीयता क्रम में वर्षवार एवं श्रेणीवार हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक तथा सम्बन्धित विषय की प्रोफेशनल डिग्री/डिप्लोमा के प्राप्तांकों के प्रतिशत के योग के औसत के आधार पर मेरिट सूची अवरोही क्रम में तैयार की जायेगी।
- यदि दो या दो से अधिक अभ्यर्थियों की उक्त परीक्षाओं में प्राप्त प्रतिशत के योग का औसत समान होगा तो अधिक आयु वाले अभ्यर्थी को वरीयता प्रदान की जायेगी।
- यदि आयु भी समान होगी तो ऐसी दशा में अंग्रेंजी वर्णमाला के क्रम में वरीयता प्रदान की जायेगी।
आरक्षण
- राज्य सरकार के विद्यमान आरक्षण नियमों के अनुसार आरक्षण व्यवस्था लागू होगी।
- अनुसूचित जातियों / जनजातियों तथा अन्य पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों की अधिकतम आयुसीमा 5 वर्ष अधिक होगी।
- भूतपूर्व सैनिकों की आयु में छूट राज्य सरकार के नियमों के अनुसार दी जायेगी।
- विकलांग अभ्यर्थियों के मामलों में उच्चतर आयुसीमा 15 वर्ष अधिक होगी।
अधिवास - अभ्यर्थी का उसी जनपद का निवासी होना अनिवार्य है। काउन्सिलिंग के समय सक्षम अधिकारी के स्तर से निर्गत निवास प्रमाण पत्र चयन के उपरान्त प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा अन्यथा अभ्यर्थन स्वतः ही निरस्त माना जायेगा।
आवेदन शुल्क
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिये आवेदन शुल्क की धनराशि 100/- तथा अन्य अभ्यर्थियों के लिये आवेदन शुल्क 200/- होगा।
- विकलांग जनों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जायेगा।
- आवेदक द्वारा आवेदन शुल्क के अतिरिक्त बैंक को कोई अतिरिक्त सेवा शुल्क का भुगतान नहीं करना है।
मानदेय
- अंशकालिक अनुदेशकों को न्यूनतम मानदेय प्रतिमाह 7000/- देय होगा।
कार्यकाल
- अंशकालिक अनुदेशकों का कार्यकाल 11 माह का होगा एवं किसी भी शैक्षिक सत्र में 31 मई को स्वतः समाप्त हो जायेगा तदानुसार अंशकालिक अनुदेशकों को 31 मई तक मानदेय देय होगा।
- अंशकालिक अनुदेशकों के नवीनीकरण की कार्यवाही प्रत्येक वर्ष संविदा समाप्त होने के कम से कम एक माह पूर्व प्रारम्भ की जायेगी एवं जिलाधिकारी की अनुमति से अगले शैक्षिक सत्र के लिए नवीनीकरण की कार्यवाही की जायेगी।
अवकाश
- अंशकालिक अनुदेशकों को वर्ष में अधिकतम 10 दिन का आकस्मिक अवकाश देय होगा।
प्रशिक्षण - अंशकालिक अनुदेशकों की तैनाती के उपरान्त उन्हें 5 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा।
आवेदन हेतु समय-सारिणी - जनपद द्वारा दी गई विज्ञापन की तिथि से रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ होगा।
- आवेदन पत्र के रजिस्ट्रेशन की अन्तिम तिथि 18.3.2013 होगी।
- ई-चालान द्वारा आवेदन शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि 21.3.2013 होगी।
- ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि 23.3.2013 निर्धारित की गई है।
- जिला चयन समिति द्वारा काउन्सिलिंग की तिथि 30.4.2013 निर्धारित की गई है।
- अंशकालिक अनुदेशकों का प्रशिक्षण 16 मई, 2013 से 30 जून, 2013 के मध्य होगा।
अंशकालिक अनुदेशकों (वर्ष 2012-13) के चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन भरे जाने हेतु सामान्य निर्देश
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
11:31 PM
Rating:
1 comment:
Apne to puri jankari h bhej di h.
Post a Comment