सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी, यूपी में 72825 TET शिक्षकों की भर्ती के मामले पर फैसला सुरक्षित, शिक्षामित्रों की सुनवाई 2 मई को, नियुक्ति पा चुके शिक्षकों को मिलेगी राहत
आज का LIVE UPDATES .....
यूपी में 72825 TET शिक्षकों की भर्ती का मामले पर फैसला सुरक्षित, शिक्षामित्रों की सुनवाई 2 मई को, नियुक्ति पा चुके शिक्षकों को मिलेगी राहत
शिक्षामित्र व अन्य शिक्षक भर्तियों के सुनवाई का दिन, सुप्रीम कोर्ट की सभी खबरें देखें तुरन्त, लगातार अपडेटेड।
⚫ टेट बनाम ऐकडेमिक की सिविल अपील 4347-4375/2014 और उससे कनेक्टेड इम्लीडमेन्ट ऍप्लिकेशन्स की सुनवाई पूर्ण, फैसला रिजर्व।
⚫ अब शिक्षामित्र व याचियों के परमादेश याचिकाओं का फाइनल निस्तारण मंगलवार 2 मई को। शिक्षामित्र मामले के अंतिम निपटान हेतु नई तिथि 2 मई की चर्चा, आधिकारिक अपडेट के बाद हो सकेगी पुष्टि।
⚫ सरकार ने 72825 में चयनित का विरोध न करते हुए हुई नियुक्तियों का समर्थन किया। शेष के बारे में कोर्ट से मांगा आदेश।
⚫ सबसे पहले राज्य सरकार को मिला पक्ष रखने का मौका। अभी भी सरकार को जा रहा सुना। 72825 भर्ती पर सत्कार ने रखा अपना पक्ष। न्यायपीठ ने उठाये कई सवाल। बेस ऑफ़ सेलेक्शन पर ही बहस जारी।
⚫ मामले की सुनवाई शुरू। कोर्ट रूम में केवल वरिष्ठ अधिवक्ताओं का ही प्रवेश, तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था के द्वारा भीड़ को बाहर ही रोका गया।
⚫ शिक्षामित्र समायोजन एवं अन्य शिक्षक भर्ती पर सुनवाई आज भी रहेगी जारी, कोर्ट 13 में आइटम नंबर 14 पर लिस्ट है केस।
-------------------------------------------------------------------------------
कल का LIVE UPDATES
⚫ लगातार सुनवाई की उम्मीद बढ़ी। अंतिम फैसले की ओर न्यायपीठ के कदम।
⚫ सुप्रीम कोर्ट में 72825 प्रशिक्षु भर्ती, जूनियर भर्ती और शिक्षामित्र समेत सभी केस कल तक के लिए स्थगित। कल सभी केसों की होगी पुनः सुनवाई। बाकी विवरण कोर्ट अपडेटेशन के बाद।
⚫ मामला तीन हिस्सों में डिटैग
1. बेसिस ऑफ सिलेक्शन
2. शिक्षामित्र
3. परमादेश याचिका 167 व उससे कनेक्टेड रिट
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी, यूपी में 72825 TET शिक्षकों की भर्ती के मामले पर फैसला सुरक्षित, शिक्षामित्रों की सुनवाई 2 मई को, नियुक्ति पा चुके शिक्षकों को मिलेगी राहत
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
4:57 PM
Rating: