जूनियर हाईस्कूलों में गणित और विज्ञान के शिक्षकों के 29800 पदों पर भर्ती प्रक्रिया एक-दो दिन में शुरू
- बड़े जिलों में रिक्त पदों की संख्या अधिक
- जू. हाईस्कूल शिक्षकों की भर्ती के लिए टीईटी अनिवार्य
- अभ्यर्थी अपने जिले के अलावा दूसरे जिलों से भी आवेदन करसकेंगे
इलाहाबाद । प्रदेश के जूनियर हाईस्कूलों में गणित और विज्ञान के
शिक्षकों के रिक्त 29800 पदों पर भर्ती का खाका सचिव बेसिक शिक्षा परिषद
कार्यालय इलाहाबाद ने तैयार कर लिया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन अगले हफ्ते
से लिए जाने की संभावना है। इसमें वह अभ्यर्थी जिसने शिक्षक पात्रता
परीक्षा (टीईटी) पास कर ली है वहीं आवेदन कर सकते है। जिलेवार रिक्त पदों
का विवरण तैयार हो गया है। वह भी भर्ती विज्ञापन के साथ जारी होगा। बेसिक
शिक्षा परिषद सचिव संजय सिन्हा ने बताया कि इस पद के लिए वहीं अभ्यर्थी
आवेदन कर सकेंगे, जिन्होंने स्नातक के साथ बीएड और टीईटी पास कर रखा होगा।
इनके अलावा आवेदन करने वालों के ऑनलाइन आवेदन पत्र निरस्त कर दिए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी अपने जिले के अलावा दूसरे जिलों से भी रिक्त पदों
पर तैनाती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- बीटीसी के लिए अब तक
18242 आवेदन
इलाहाबाद। प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में बीटीसी शिक्षकों के रिक्त 10,800 पदों के सापेक्ष में सोमवार की शाम तक 18242 आवेदन ऑनलाइन के जरिए आ चुके है। ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 29 मई है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने बताया कि प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त 10800 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे है। इसमें बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी, उर्दू मोअल्लिम और टीईटी पास अभ्यर्थी आवेदन ऑनलाइन कर सकते है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने कहा कि 29 मई की शाम पांच बजे के बाद कोई भी आवेदन ऑनलाइन या किसी भी दूसरे माध्यम से नहीं लिया जाएगा। अभ्यर्थी अन्तिम तिथि के बजाय शीघ्र ऑनलाइन आवेदन करें। (साभार-:-राष्ट्रीय सहारा)
जूनियर हाईस्कूलों में गणित और विज्ञान के शिक्षकों के 29800 पदों पर भर्ती प्रक्रिया एक-दो दिन में शुरू
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
12:51 AM
Rating:
8 comments:
art wale dal sakte hai yaa nahi
junior mai sirf b.ed aur tet ko liya jayega , btc aur tet kyo nahi jabki primary edu.mai atc hi main degree hai isliye b.ed ya btc dono ko samil karna chahiye.
par ye to sci aur math ki hai art ki kaha hai
btc bhi junior teacher mai applicable hoge. Nahi to . Stay lagega
Btc main arts wale b hotel hai...jinka maths science se koi Ilene Dena nahi hota ...so b.sc. ( maths) + B.Ed. he apply jar sakte hai
art walon k sath galat ho raha hai
btc science/math bale bhi karte hai isliye junior bharti mai science graduat+ btc / b.ed+uptet/ctet balo ko yani b.ed or btc dono ko mauka milna chahiye
art balon jago eng sans social ki jagah mago
Post a Comment