वेतन पुनरीक्षण के कारण वेतनवृद्धि से वंचित शिक्षकों को एक वेतनवृद्धि का लाभ देने के संबंध में आदेश
- फरवरी से जून 2006 तक वेतन वृद्धि निर्धारण के लाभ से वंचित शिक्षकों मिलेगा लाभ
- आदेश को लागू कराने के लिए जारी हुआ आदेश
- वित्त विभाग के दिनांक 1 मई 2012 को जारी आदेश में पहले से ही ये लाभ देने के हैं निर्देश
- 1 मई 2012 के आदेश का लाभ ना ले पाने वाले शिक्षकों को ही मिलेगा लाभ
लखनऊ। राज्य सरकार ने बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों को एक वेतन वृद्धि का लाभ दे दिया है। यह लाभ फरवरी से जून 2006 के बीच वेतन वृद्धि निर्धारण के लाभ से वंचित शिक्षकों को दिया जाएगा। इससे एक शिक्षक को करीब 500 रुपये प्रति माह का फायदा होगा। इस संबंध में सचिव बेसिक शिक्षा नीतीश्वर कुमार ने बुधवार को शासनादेश जारी कर दिया है।
शिक्षक
संघ ने मांग की थी कि पहले साल में एक बार वेतन वृद्धि का निर्धारण किया
जाता था। छठे वेतन आयोग के हिसाब से वेतन वृद्धि का निर्धारण 1 जनवरी 2006
को किया गया। इससे फरवरी से जून 2006 के शिक्षक एक वेतन वृद्धि के लाभ से
वंचित हो गए। इसके आधार पर बेसिक शिक्षा विभाग ने वित्त विभाग से अनुमति
मांगी थी। वहां से अनुमति मिलने के बाद यह आदेश जारी किया गया है। उत्तर
प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष लल्लन मिश्रा और वरिष्ठ
उपाध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा ने सरकार का आभार व्यक्त करते हुए और भी लंबित
मांगों को शीघ्र पूरा करने की मांग की है।
(खबर साभार : अमर उजाला)
- यहाँ समझें किसे मिलेगा लाभ ? -:
वेतन पुनरीक्षण के कारण वेतनवृद्धि से वंचित शिक्षकों को एक वेतनवृद्धि का लाभ देने के संबंध में आदेश
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
8:00 PM
Rating:
7 comments:
2nd January se 31st January walo ka kya hoga
केवल उन्हीं को लाभ मिलेगा जिन्हें अपुनरीक्षित वेतन संरचना में फरवरी 2006 से जून 2006 तक वेतनवृद्धि का लाभ मिलना था लेकिन वेतन पुनरीक्षित होने के कारण वह इस लाभ से वंचित रह गए थे |
2 जनवरी 2006 को नियुक्त अध्यापकों को इसका लाभ मिलेगा या नहीं ।
2nd January se 31st January walo ka kya hoga, unhe Kyo chod diya .
Yeh kya bat hui jin teachers ki joining 2jan2006 se 31jan 2006 tk hui unko ye labh kyun nhi milega
Phir to bad ki posting walo ka vetan jyada hoga means senior ka vetan km and junior ka vetan jyada
Pahle aap lijiya hm bhi court se lekar ayenge
2nd january se 31january walo ko milega ki nhi
ETAWAH aur AURAYIYA me niyukti(posting) 04/01/2006 me ho payi thi.Aise me hum logo ka kya hoga.kripya margdarshan karne ki krapa kare..
Post a Comment