बीटीसी की रिक्त सीटों के लिए मेरिट जारी : 11 हजार सीटों की काउंसलिंग 21 से
अभ्यर्थी ऑनलाइन काउंसलिंग कार्ड 17 से 20 अक्तूबर तक कर सकेंगे डाउनलोड
बीटीसी की रिक्त 11 हजार से अधिक सीटों पर दाखिले के लिए मेरिट
जारी कर दी गई है। काउंसलिंग 21 अक्तूबर से 2 नवंबर तक डायटों पर की जाएगी।
सामान्य महिला कला 192.10, महिला विज्ञान 177.52, पुरुष कला 177.39 तथा
पुरुष विज्ञान की 180.63 मेरिट गई है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना
श्रीवास्तव ने काउंसलिंग के संबंध में डायटों को निर्देश दे दिए हैं।
बीटीसी
2013 प्रशिक्षण के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग के बाद भी 11 हजार से अधिक
सीटें खाली रह गई हैं। इन पर दाखिले के लिए मेरिट जारी कर दी गई है। मेरिट
में आने वाले अभ्यर्थी ऑनलाइन काउंसलिंग कार्ड 17 से 20 अक्तूबर तक डाउनलोड
कर सकेंगे। काउंसलिंग के पहले दिन 21 अक्तूबर को विशेष आरक्षण वर्ग वालों
को बुलाया गया है। इसके बाद 26 अक्तूबर को महिला कला सामान्य, 27 अक्तूबर
को महिला कला ओबीसी, एससी, एसटी और 28 अक्तूबर को सामान्य महिला विज्ञान
वर्ग की काउंसलिंग होगी। 29 अक्तूबर को महिला विज्ञान ओबीसी, एससी, एसटी,
30 अक्तूबर को पुरुष कला सामान्य वर्ग, 31 अक्तूबर को पुरुष कला ओबीसी,
एससी, एसटी, 1 नवंबर को पुरुष विज्ञान सामान्य तथा 2 नवंबर को पुरुष
विज्ञान ओबीसी, एससी, एसटी अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का मिलान किया
जाएगा। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने कहा है कि निर्धारित समय तक
ऑनलाइन काउंसलिंग कार्ड डाउनलोड करना होगा। इसके बिना काउंसलिंग नहीं की
जाएगी।
बीटीसी की रिक्त सीटों के लिए मेरिट जारी : 11 हजार सीटों की काउंसलिंग 21 से
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
7:20 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment