23 हजार स्कूलों में अब तक नहीं हुए बिजली कनेक्शन
[post_ad]
बारहवें वित्त योजना आयोग के अंतर्गत वर्ष 2007-08 में प्रदेश के 56,516 प्राइमरी एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विद्युतीकरण योजना शुरू की गई थी। इसमें प्रत्येक जिले से 576 प्राइमरी एवं 229 जूनियर विद्यालयों को विद्युतीकरण के लिए चुना गया था। प्रत्येक विद्यालय में पांच पंखे, पांच टय़ूबलाइट के अलावा अंडरग्राउंड वायरिंग के लिए 29,188 रपए ग्राम शिक्षा समिति के खाते में दिए गए। इसके अलावा विद्यालयवार 2200 रपए बिजली कनेक्शन चार्ज के लिए भी यूपीपीसीएल को दिए गए। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक वर्ष 2007-08 से 2012-13 तक 93000 स्कूलों को विद्युतीकरण का पैसा दिया गया। लेकिन योजना के छह साल बीत जाने के बावजूद 23 हजार से ज्यादा विद्यालयों में अब तक बिजली कनेक्शन नहीं हो सका है। जबकि विभाग का दावा है कि कनेक्शन चार्ज की धनराशि काफी समय पहले ही भेजी जा चुकी है।
- 2007-08 में शुरू हु ई थी विद्युतीकरण योजना
बारहवें वित्त योजना आयोग के अंतर्गत वर्ष 2007-08 में प्रदेश के 56,516 प्राइमरी एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विद्युतीकरण योजना शुरू की गई थी। इसमें प्रत्येक जिले से 576 प्राइमरी एवं 229 जूनियर विद्यालयों को विद्युतीकरण के लिए चुना गया था। प्रत्येक विद्यालय में पांच पंखे, पांच टय़ूबलाइट के अलावा अंडरग्राउंड वायरिंग के लिए 29,188 रपए ग्राम शिक्षा समिति के खाते में दिए गए। इसके अलावा विद्यालयवार 2200 रपए बिजली कनेक्शन चार्ज के लिए भी यूपीपीसीएल को दिए गए। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक वर्ष 2007-08 से 2012-13 तक 93000 स्कूलों को विद्युतीकरण का पैसा दिया गया। लेकिन योजना के छह साल बीत जाने के बावजूद 23 हजार से ज्यादा विद्यालयों में अब तक बिजली कनेक्शन नहीं हो सका है। जबकि विभाग का दावा है कि कनेक्शन चार्ज की धनराशि काफी समय पहले ही भेजी जा चुकी है।
- कनेक्शन चार्ज का पैसा बढ़ने से फंसा मामला
- दो साल से नहीं मिला बजट
23 हजार स्कूलों में अब तक नहीं हुए बिजली कनेक्शन
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
10:56 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment