शिक्षक भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों का हंगामा : पारदर्शिता न बरतने का आरोप लगाया
लखनऊ : परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 72825 शिक्षकों की भर्ती
प्रक्रिया में पारदर्शिता के अभाव का आरोप लगाते हुए सोमवार को सैकड़ों
अभ्यर्थियों ने राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के
कार्यालय परिसर में हंगामा किया। अभ्यर्थियों ने एससीईआरटी निदेशक
सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि भर्ती के लिए
प्रत्येक काउंसिलिंग के दौरान जारी की गई हर जिले की मदर सूची को भी ऑनलाइन
जारी किया जाए। हर काउंसिलिंग के बाद जांच में सही पाये गए अभ्यर्थियों की
सूची भी समस्त जानकारी के साथ अगली काउंसिलिंग से पहले ऑनलाइन जारी की
जाए। इसमें अभ्यर्थी व उनके पिता का नाम, टीईटी अनुक्रमांक, कंट्रोल आइडी,
कंप्यूटर आइडी, जन्मतिथि, वर्ग, स्नातक प्रतिशत आदि का जिक्र हो। अगली
काउंसिलिंग से पहले सभी जिलों की खाली सीटों की जानकारी भी ऑनलाइन की जाए।
किसी भी काउंसिलिंग से पहले औपबंधिक काउंसिलिंग कराने वाले अभ्यर्थियों के
टीईटी अनुक्रमांक व अंकों का सत्यापन जल्दी कराया जाए। पारदर्शिता के लिहाज
से अभ्यर्थियों ने उप्र टीईटी 2011 का परीक्षा परिणाम और 2011 में आये
आवेदन पत्रों का डाटा ऑनलाइन करने की भी मांग की है।
शिक्षक भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों का हंगामा : पारदर्शिता न बरतने का आरोप लगाया
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
5:33 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment