अब प्राथमिक वाले भी चाहते हैं जूनियर स्कूलों की काउंसिलिंग में शामिल होने का मौका
इलाहाबाद :
हाईकोर्ट के फरमान पर विज्ञान-गणित में काउंसिलिंग कराने वाले अभ्यर्थियों
को प्राथमिक स्कूलों में काउंसिलिंग का मौका दिया गया है। अब यही मांग
प्राथमिक स्कूलों में काउंसिलिंग करा चुके प्रतिभागी भी कर रहे हैं। इनका
कहना है कि उन्हें भी जूनियर स्कूलों की काउंसिलिंग में शामिल होने का मौका
दिया जाए। प्रतिभागी बृजेंद्र कुमार मिश्र एवं सुजीत दुबे ने बताया कि
उन्होंने प्रशिक्षु शिक्षक 2011 के तहत प्राथमिक स्कूल में काउंसिलिंग कराई
है। वह जूनियर स्कूलों में भी आवेदक रहे हैं उन्हें वहां के लिए भी मौका
दिया जाए।
- निकाला मार्च, बनाई रणनीति
टीईटी संघर्ष मोर्चा के अभ्यर्थियों
ने सोमवार को शहर के चंद्रशेखर आजाद में प्रदेश व्यापी सभा करने के बाद
शिक्षा निदेशालय तक मार्च निकाला। उन्होंने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को
संबोधित ज्ञापन में लिखा है कि प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती को पारदर्शी
बनाया जाए। इसमें गड़बड़ी होने पर आंदोलन होगा। यहां पर संजीव मिश्र, शशांक
सिंह, अवनीश यादव, अनिल वर्मा, योगेश तिवारी, कृष्णकांत आदि मौजूद थे।
- परास्नातक वालों की न हो अनदेखी
इलाहाबाद : परास्नातक परीक्षा के आधार पर
बीएड करने वाले युवाओं को प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती से बाहर न किया जाए।
इस संबंध में प्रतिभागियों ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय में
ज्ञापन दिया है।
इनका कहना है कि जिन अभ्यर्थियों ने परास्नातक को आधार बनाया है उन्हें
बाहर किया जा रहा है। टीईटी संघर्ष मोर्चा के नवीन श्रीवास्तव ने बताया कि
सचिव ने इस पर विचार करने को कहा है।
अब प्राथमिक वाले भी चाहते हैं जूनियर स्कूलों की काउंसिलिंग में शामिल होने का मौका
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
7:57 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment