रिपोर्ट : गैरपंजीकृत संस्था को स्कूल निर्माण का ठेका देने पर एतराज, कैग ने कहा है कि जिलास्तरीय समिति ने की दिशा-निर्देशों की उपेक्षा
लखनऊ
(ब्यूरो)। कैग ने सुल्तानपुर व बिजनौर जिलों में कस्तूरबा गांधी आवासीय
विद्यालय के भवन निर्माण का कार्य गैर पंजीकृत संस्था को देने पर सख्त
एतराज जताया है। उसकी रिपोर्ट के अनुसार अक्टूबर 2015 तक निर्माण कार्य
पूरा नहीं हुआ था और जितना काम हुआ भी, उसकी गुणवत्ता बेहद खराब थी।
कैग
की रिपोर्ट के अनुसार, बिजनौर में 13 व सुल्तानपुर में 4 कस्तूरबा गांधी
आवासीय विद्यालयों के भवन निर्माण का काम उत्तर प्रदेश सहकारी निर्माण एवं
विकास लिमिटेड (यूपीसीडी) को सौंपा गया था। लेखा परीक्षा में पाया गया कि
यूपीसीडी सूचीबद्ध शासकीय संस्था नहीं थी, इसलिए वह इन कार्यों को करने की
पात्रता शर्तें पूरी नहीं करती थी। इन भवनों का निर्माण पूरा करने को
मार्च 2009 तक का समय दिया गया था, लेकिन संस्था ने ड्राइंग के अनुरूप काम
नहीं किया और न ही तय समय सीमा का ख्याल रखा। जबकि, वर्ष 2008-11 के बीच
संस्था को 5.40 करोड़ रुपये दिए गए। कैग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि
जिलास्तरीय समिति ने दिशा-निर्देशों की उपेक्षा करते हुए निर्माण कार्य एक
निजी संस्था को सौंपे।
रिपोर्ट : गैरपंजीकृत संस्था को स्कूल निर्माण का ठेका देने पर एतराज, कैग ने कहा है कि जिलास्तरीय समिति ने की दिशा-निर्देशों की उपेक्षा
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
8:01 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment