शिक्षामित्र समायोजन मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 17 मई को, गर्मी की छुट्टी होने पर भी कोर्ट करेगा सुनवाई
★ Live Updates
● शिक्षामित्र मामले में आज की सुनवाई पूरी, 17 मई को गर्मी की छुट्टी होने पर भी कोर्ट करेगी सुनवाई
⚫ 17 मई को भी मामला सुने जाने की खबर। अगली डेट।
⚫ बहस लगभग पूरी होने के कगार पर। एकेडेमिक का पक्ष जा रहा रखा।
⚫ शिक्षामित्रों के वकीलों ने अब संभाला मोर्चा।
⚫ NCTE 72825 प्रशिक्षु भर्ती, शिक्षामित्र समायोजन और अकैडमिक भर्ती तीनो की दी गयी अनुमति पर दे रही बिंदुवार जवाब।
⚫ शिक्षामित्रों के समायोजन के मामले में आरक्षण, और ट्रेनिंग को लेकर कोर्ट सकारात्मक। आरटीई एक्ट पर अभी आगे होगी सुनवाई।
⚫ बेस ऑफ सेलेक्शन, याची मामले के बाद अब शिक्षामित्र समायोजन पर वकीलों को फिर जा रहा सुना।
⚫ संभवतः आज सभी केसों का आदेश रिजर्व होगा। सभी मुख्य वकीलों को केवल 5 से 10 मिनट सुना जा रहा है। 3.45 तक ही सुनवाई होगी। आज खत्म होगी सुनवाई।
शिक्षामित्र समायोजन मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 17 मई को, गर्मी की छुट्टी होने पर भी कोर्ट करेगा सुनवाई
Reviewed by sankalp gupta
on
11:37 AM
Rating: