33 केंद्रों पर होगी बीएड में दाखिले की काउंसिलिंग, प्रवेश परीक्षा का परिणाम मई के अंतिम सप्ताह में घोषित करने की तैयारी
लखनऊ : बीएड में दाखिले के लिए आयोजित हुई संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम मई के अंतिम सप्ताह में घोषित करने की तैयारी की जा रही है। बीएड की प्रवेश काउंसिलिंग जून के पहले हफ्ते में होगी। इस बार बीएड काउंसिलिंग के लिए 33 केंद्र बनाए जाएंगे। बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के राज्य समन्वयक प्रो. एनके खरे ने बताया कि इस बार एक काउंसिलिंग सेंटर बलिया में बढ़ाया गया है। जन नायक चंद्रशेखर यूनिवर्सिटी में एक काउंसिलिंग सेंटर बनाया जाएगा।
प्रो. एनके खरे ने बताया कि राजधानी में लखनऊ विश्वविद्यालय में तीन काउंसिलिंग सेंटर होंगे। बीएड में अभी तक 1.88 लाख सीटें हैं और आगे कुछ विश्वविद्यालयों की बीएड सीट का ब्योरा आना बाकी है। सीटों का ब्योरा अंतिम तौर पर फाइनल करने के लिए जल्द बैठक होगी। इस बार बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में करीब 4.14 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए हैं।
No comments:
Post a Comment