68500 शिक्षक भर्ती : सफल अभ्यर्थी सभी जिलों का दे सकेंगे विकल्प, नियुक्ति जल्द
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : परिषदीय स्कूलों की सहायक अध्यापक भर्ती का परिणाम आ गया है, अब नियुक्ति की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी। इसमें सफल अभ्यर्थी चुनिंदा जिलों के साथ ही प्रदेश के सभी 75 जिलों का विकल्प दे सकते हैं। सिर्फ एक बार ऑनलाइन आवेदन करने के बाद अभ्यर्थियों को आरक्षण के मानक व लिखित परीक्षा आदि की मेरिट के अनुसार उनका चयन किस जिले के लिए हुआ है, ये सूचना उन्हें वेबसाइट से मिलेगी। प्राथमिक स्कूलों की शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय में तैयार हो रहा था। वहीं, बेसिक शिक्षा परिषद मुख्यालय इस परीक्षा में सफल होने वालों को नियुक्ति दिलाने के लिए खाका तैयार करने में जुटा था। रविवार को ‘दैनिक जागरण’ ने खबर दी थी कि ‘68500 सहायक अध्यापक भर्ती का रिजल्ट व नियुक्ति की तैयारियां तेज’। परिषद मुख्यालय की मानें तो भर्ती के लिए नियुक्ति का प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। इसमें यह ध्यान रखा गया कि नियुक्ति प्रक्रिया लंबी न खिंचे, बल्कि इस तरह की व्यवस्था की जाए कि सफल अभ्यर्थियों को तैनाती जल्द मिले।
No comments:
Post a Comment