Q&A :सत्र 2018-19 में जनपद के भीतर सरप्लस शिक्षकों के समायोजन सम्बन्धी समस्त प्रश्नों के उत्तर यहां देखें

Q&A : सत्र 2018-19 में जनपद के भीतर सरप्लस शिक्षकों के समायोजन सम्बन्धी समस्त प्रश्नों के उत्तर यहां देखें

Q. क्या सरप्लस शिक्षकों के निर्धारण में शिक्षामित्रों को जनशक्ति में गिना जाएगा।

Q. नवीन पद सृजन के अन्तर्गत मेरे जनपद/विद्यालय में सृजित पद की सूची देखने के लिए क्या करूँ?
Ans:-  सचिव बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा विभिन्न जनपदों की वर्ष 2018-19 हेतु जारी पद सृजन सूची देखने को यहां क्लिक करें।

Q. नवीन पद सृजन का आधार क्या है?
Ans:- नवीन पद सृजन का आधार RTE अधिनियम है, RTE अधिनियम की निम्नलिखित अनुसूची के अनुसार पद निर्धारण की कार्यवाही की गई है:-

Q. नवीन पद सृजन के आधार पर किसी प्राथमिक या उच्च प्राथमिक विद्यालय में न्यूनतम कितने अध्यापक रह सकते?


Q. मेरा विद्यालय 80 वर्ष पुराना है और हमेशा से यहां प्र0अ0 पद पर नियुक्ति रही है लेकिन नवीन पद सृजन में उसमे प्र0अ0 पद नहीं है! ऐसा क्यों?


Q. मैं प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्र0अ0 हूँ। लेकिन नवीन पद सृजन में मेरे विद्यालय में प्र0अ0 का पद प्रदर्शित नहीं हो रहा है तो क्या अब मुझे सरप्लस मानते हुए समायोजित कर दिया जाएगा?


Q. प्राथमिक विद्यालयों में समायोजन किस प्रकार होगा?
Q. उच्च प्राथमिक विद्यालयों में समायोजन किस प्रकार होगा?


Q. जहाँ नवीन पद सृजन में प्र0अ0 का पद नहीं रहा वहाँ से जब प्र0अ0 नहीं हटेंगे तो सहायक अध्यापक किस अनुपात में रहेंगे?

Q. किसी उच्च प्राथमिक विद्यालय में एक सहायक विज्ञान वर्ग एवं एक गणित वर्ग का होने पर किसका समायोजन होगा?
Q. छात्र संख्या एवं नवीन पद सृजन के आधार पर सरप्लस/ समायोजन को उदाहरण की सहायता से स्पष्ट करें।
Ans:- निम्नलिखित व्यवहारिक उदाहरण से यह प्रक्रिया स्पष्ट रूप से समझी जा सकती है:-
📌 उदाहरण 1. 
विद्यालय का प्रकार= प्राथमिक,
छात्रसंख्या=26, 
कार्यरत स्टाफ= 1 प्र0अ0 2 स0अ0
सृजित पद= 2 स0अ0
📌 उदाहरण 2. 
विद्यालय का प्रकार= प्राथमिक,
छात्रसंख्या=126, 
कार्यरत स्टाफ= 1 प्र0अ0 4 स0अ0
सृजित पद= 5 स0अ0


 📌 उदाहरण 3. 
विद्यालय का प्रकार= उच्च प्राथमिक,
छात्रसंख्या=12, 
कार्यरत स्टाफ= 1 प्र0अ0 2 स0अ0 (तीनों के विषय वर्ग अलग अलग हैं)
सृजित पद= 3 स0अ0
📌 उदाहरण 4. 
विद्यालय का प्रकार= उच्च प्राथमिक,
छात्रसंख्या=112, 
कार्यरत स्टाफ= 1 प्र0अ0 3 स0अ0 (तीनों के विषय वर्ग अलग अलग हैं)
सृजित पद= 1 प्र0अ0 3 स0अ0

📌 उदाहरण 5. 
विद्यालय का प्रकार= उच्च प्राथमिक,
छात्रसंख्या=42, 
कार्यरत स्टाफ= 1 प्र0अ0 (कला वर्ग) 3 स0अ0 (तीनों के विषय वर्ग अलग अलग हैं)
सृजित पद= 3 स0अ0


डिस्क्लेमर :- उपरोक्त सभी उत्तर यथासंभव उपलब्ध शासनादेश/आदेश एवं RTE एक्ट की व्याख्या के आधार पर दिए गए हैं।  विस्तृत जानकारी एवं किसी भी अंतिम निष्कर्ष पर पहुंचने से पूर्व निम्नलिखित आदेश/शासनादेश का अध्ययन अवश्य करें-


🛑 नि:शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 देखने हेतु यहां क्लिक करें


🛑 शिक्षामित्रों को विकल्प के आधार पर उनके मूल विद्यालय में वापस तैनात किए जाने सम्बन्धी मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन का आदेश दिनाँक 19/07/2018 देखने हेतु यहां क्लिक करें


🛑 शैक्षिक सत्र 2018-19 हेतु अध्यापकों के जनपद के भीतर समायोजन/पारस्परिक स्थानांतरण सम्बन्धी आदेश दिनाँक 20/07/2018 देखने हेतु यहां क्लिक करें


🛑 शैक्षिक सत्र 2018-19 में जनपद के अंदर समायोजन/पारस्परिक स्थानान्तरण के संबंध में दिशा-निर्देश दिनाँक 03/08/2018 देखने हेतु यहां क्लिक करें


🛑 शिक्षामित्रों को मूल विद्यालय में तैनात करने विषयक प्रति विद्यालय न्यूनतम एक शिक्षक रहने एवं अवशेष उपलब्ध पद पर ही शिक्षामित्र को समायोजित करने सम्बन्धी आदेश दिनाँक 03/08/2018 देखने हेतु यहां क्लिक करें


🛑 अध्यापकों के जनपद के भीतर समायोजन/पारस्परिक स्थानांतरण हेतु आवश्यक निर्देश जारी करते हुए कार्यवाही पूर्ण करने एवं 19 अगस्त तक अद्यतन सूचना उपलब्ध कराने सम्बन्धी आदेश देखने हेतु यहां क्लिक करें

■ समायोजन सम्बन्धी किसी भी अन्य प्रश्न/जानकारी हेतु संपर्क करें। यथासम्भव आपकी जिज्ञासा का समाधान करने हेतु प्राइमरी का मास्टर टीम प्रयासरत रहेगी।

Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
Q&A :सत्र 2018-19 में जनपद के भीतर सरप्लस शिक्षकों के समायोजन सम्बन्धी समस्त प्रश्नों के उत्तर यहां देखें Reviewed by sankalp gupta on 9:02 AM Rating: 5

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.