45 जिलों में शिक्षकों का समायोजन अधर में लटका, 16 अगस्त तक प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश
45 जिलों में शिक्षकों का समायोजन अधर में लटका, 16 अगस्त तक प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश।
प्रयागराज : परिषदीय स्कूलों में छात्र-शिक्षक अनुपात दुरुस्त करने की प्रक्रिया पूरा होने का नाम नहीं ले रही है। समायोजन शुरू हुए डेढ़ माह हो रहा है, अब तक प्रदेश के सिर्फ 30 जिलों में ही यह कार्य जैसे-तैसे पूरा हो सका है, वहीं 45 जिले ऐसे हैं, जहां यह कार्य तय समय में पूरा होने की उम्मीद नहीं है, हालांकि इसे 16 अगस्त तक पूरा करने के निर्देश हुए हैं। शिक्षा निदेशक बेसिक डा. सर्वेद्र विक्रम बहादुर सिंह ने आठ अगस्त को इस कार्य की समीक्षा की, इसमें सामने आया कि फरुखाबाद, सहारनपुर व संभल जिलों की ओर से सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से मार्गदर्शन मांगा गया है। 30 जिलों में यह कार्य पूरा हो गया है, जबकि 45 जिले ऐसे हैं, जहां समायोजन प्रक्रिया चल रही है।
45 जिलों में शिक्षकों का समायोजन अधर में लटका, 16 अगस्त तक प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
7:14 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment