सड़क और घुमंतू बच्चों को दी जायेगी प्री प्राइमरी एजुकेशन, राज्य बाल संरक्षण आयोग की पहल
सड़क और घुमंतू बच्चों को दी जायेगी प्री प्राइमरी एजुकेशन, राज्य बाल संरक्षण आयोग की पहल।
सड़क पर घूमने वाले कम आयु के बच्चों को प्री प्राइमरी शिक्षा से जोड़ा जाएगा। इसके लिए राज्य बाल संरक्षण आयोग अन्य विभागों के साथ योजना शुरू करा रहा है। पहले चरण में मुरादाबाद को मॉडल के तौर पर विकसित किया जा रहा है।
विज्ञापन
कम आयु के बच्चों को शिक्षित कर उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का यह अभियान पूरे प्रदेश में लागू किया जाना है। इसके लिए यूनीसेफ, बाल व महिला कल्याण विभाग, जिला प्रशासन व अन्य संबंधित विभाग सभी जिलों में झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों का ब्योरा जुटा रहे हैं।
आंकड़ा आने के बाद चरणबद्ध तरीके से बच्चों की शिक्षा का कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। शुरुआत मुरादाबाद से हो रही है। यहां पहला मॉडल बनाया जा रहा है जो कुछ ही दिनों में कार्य करने लगेगा।
सड़क और घुमंतू बच्चों को दी जायेगी प्री प्राइमरी एजुकेशन, राज्य बाल संरक्षण आयोग की पहल
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
8:03 AM
Rating: