आंगनबाड़ी केंद्रों में लगेंगी प्री-प्राइमरी कक्षाएं, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की मदद से शिक्षा विभाग चलाएगा कक्षाएं


यूनिसेफ की मदद से तैयार की गई पहल पुस्तिका के आधार पर बच्चों को पढ़ाया जाएगा। वहीं, शैक्षिक कैलेंडर में बच्चों को किस महीने क्या पढ़ाया जाएगा, इसका ब्योरा दिया गया है।
आंगनबाड़ी वर्कर को ट्रेनिंग
केंद्र से मिले "17 करोड़
को भेज देगा।
1 लाख 80 हजार केंद्रों में लगेगी क्लास
विजय किरण आनंद ने बताया कि प्रदेश के 1 लाख 80 हजार केंद्रों में प्री प्राइमरी कक्षाएं लगाई जाएंगी। ऑपरेशन कायाकल्प की तर्ज पर आंगनबाड़ी केंद्रों में भी बुनियादी सुविधाओं का ब्योरा इकट्ठा किया जाएगा।
बच्चों को पढ़ाने के लिए आंगनबाड़ी वर्कर को ट्रेनिंग दिया जाएगा। इन्हें ट्रेनिंग देने के लिए बाल विकास एवं पुष्टाहार के सीडीपीओ या सुपरवाइजर का चयन स्टेट रिसोर्स ग्रुप (एसआरजी) के लिए किया जाएगा, जिन्हें मास्टर ट्रेनर के रूप में विकसित किया जाएगा।•सैयद सना, लखनऊ: शिक्षा विभाग नए शैक्षिक सत्र से आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्री प्राइमरी कक्षाएं लगाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग का भी सहयोग लेगा। इस संबंध में महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरण आनंद की अध्यक्षता में बनी कमिटी ने अपनी पांच सिफारिशें शासन को भेज दी हैं।

विजय किरण आनंद ने बताया कि प्राथमिक विद्यालयों में छह साल से ज्यादा बच्चों को दाखिला दिया जाता है। ऐसे में 3 से 5 साल के बच्चों को अनौपचारिक शिक्षा देने के लिए यह योजना तैयार की गई है, जिसमें पोषण के साथ थोड़ी समझ भी विकसित की जा सके। इसके लिए केंद्र सरकार से 17 करोड़ रुपये का बजट मिल चुका है। उन्होंने बताया कि विभाग प्री प्राइमरी स्कूलों में शिक्षिकाओं और पठन-पाठन को लेकर प्रस्ताव भी मार्च तक शासन
आंगनबाड़ी केंद्रों में लगेंगी प्री-प्राइमरी कक्षाएं, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की मदद से शिक्षा विभाग चलाएगा कक्षाएं Reviewed by सुधा on 5:59 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.