69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में कोर्ट की सुनवाई पूरी, फैसला किया सुरक्षित

69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में सुनवाई पूरी, कोर्ट ने फैसला किया सुरक्षित, अब फैसले का रहेगा  इंतजार 

                                                                           

बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती मामले में मंगलवार को लखनऊ बेंच में सुनवाई पूरी हो गई। कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा है। छात्रों को अब फैसले का इंतजार है।  

बता दें कि 6 जनवरी 2019 को लिखित परीक्षा के एक दिन बाद नया कटऑफ लागू करने के बाद जो विवाद हुआ उसका नतीजा है कि 14 महीने में परिणाम घोषित नहीं हो सका है। इस भर्ती के लिए दिन-रात एक कर तैयारी करने वाले अभ्यर्थी परेशान हैं।

परीक्षा के अगले दिनद 7 जनवरी 2019 को पासिंग मार्क 60/65 प्रतिशत कर दिया गया। जबकि भर्ती के शासनादेश में इसका कोई जिक्र नहीं था। अभ्यर्थियों ने कटऑफ के खिलाफ 11 जनवरी 2019 को याचिका की। जिस पर हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने कटऑफ 40/45 फीसदी करने का आदेश दिया। इसके खिलाफ सरकार ने 22 मई को डबल बेंच में याचिका दायर की जिसकी सुनवाई अभी तक पूरी नहीं हो पाई है। लिखित परीक्षा में टीईटी पास 410440 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।


■ 22 मई से मिल रही सिर्फ तारीख पर तारीख
डबल बेंच में 22 मई को सरकार की तरफ से याचिका दायर होने के बाद से मामला लंबित है। इस दौरान कई तारीख पर महाधिवक्ता के उपस्थित नहीं होने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी। प्रभावी पैरवी के लिए अभ्यर्थियों ने 27 अगस्त और 11-12 सितंबर को लखनऊ में धरना भी दिया। 17 सितंबर को प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर ट्िवटर पर पूरे दिन यह मामला ट्रेंड हुआ लेकिन किसी का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा।
69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में कोर्ट की सुनवाई पूरी, फैसला किया सुरक्षित Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 11:32 PM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.