CTET July 2020: फिर बदल गया शेड्यूल, अब ये हैं नई तारीखें

CTET July 2020: फिर बदल गया शेड्यूल, अब ये हैं नई तारीखें

 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE- Central Board of Secondary Education) ने जुलाई में होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 (Central Teachers Eligibility Test - CTET 2020 July) का शेड्यूल एक बार फिर से बदल दिया है। इसके साथ ही उम्मीदवारों को आवेदन से लेकर अन्य प्रक्रियाओं के लिए भी फिर से एक अवसर मिला है।


ऐसा है नया शेड्यूल
पहले आवेदन की सीटेट जुुुलाई 2020 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 9 मार्च 2020 थी। अब इसे बढ़ाकर 17 मार्च 2020 कर दिया गया है। अगर आप अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, तो 17 मार्च दोपहर 3.30 बजे तक ये प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क के लिए फाइनल वेरिफिकेशन अब 18 मार्च 2020 दोपहर 3.30 बजे तक किया जा सकता है। अगर शुल्क जमा करने के बाद भी कन्फर्मेशन पेज जेनरेट नहीं हो पाया है, तो अभ्यर्थी 19 मार्च से 26 मार्च तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच सीटेट डिप्टी सेक्रेटरी से शुल्क भुगतान के प्रमाण के साथ मिल सकते हैं, या बात कर सकते हैं।

पहले आवेदन में सुधार करने का मौका 17 से 24 मार्च था। अब अभ्यर्थी 19 मार्च से लेकर 26 मार्च 2020 तक आवेदन में सुधार कर सकते हैं।

हालांकि परीक्षा की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया गया है। परीक्षा निर्धारित 5 जुलाई 2020 को ही होगी। बता दें कि सीटेट जुलाई 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 24 जनवरी 2020 से की गई थी।


CTET July 2020: फिर बदल गया शेड्यूल, अब ये हैं नई तारीखें Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 7:40 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.