कस्तूरबा गॉधी बालिका विद्यालयों के परिसर मे इण्टर स्तर तक उच्चीकृत किये जाने हेतु एकेडमिक ब्लाक एवं बालिका छात्रावास के भवन निर्माण के सम्बन्ध में।

कस्तूरबा गॉधी बालिका विद्यालयों के परिसर मे इण्टर स्तर तक उच्चीकृत किये जाने हेतु एकेडमिक ब्लाक एवं बालिका छात्रावास के भवन निर्माण के सम्बन्ध में।

कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय (KGBV) के उच्चीकरण की प्रक्रिया तेज,  65 और कस्तूरबा विद्यालय में होगी 12वीं की पढ़ाई


लखनऊ : प्रदेश के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय (केजीबीवी) के उच्चीकरण की प्रक्रिया तेज गई है। छात्राओं को 12वीं तक की शिक्षा देने के लिए इस वर्ष 65 और केजीबीवी को उच्चीकृत किया जा रहा है। इनमें से 33 विद्यालयों में छात्रावास और 18 में शैक्षिक ब्लाक बनाए जाएंगे साथ ही 14 में दोनों यानी छात्रावास व शैक्षिक ब्लाक बनाया जाएगा। 

सूबे में 746 केजीबीवी संचालित हैं, इनमें 350 को पहले ही कक्षा 12 तक करने का निर्णय हो चुका है। अब 65 और विद्यालयों के उच्चीकृत होने से आधे से अधिक विद्यालय इंटर स्तर के हो जाएंगे। 

समग्र शिक्षा अभियान की अपर परियोजना निदेशक सरिता तिवारी ने आदेश दिया है कि भवन निर्माण के लिए स्थलों को चयनित किया जाए। वहां यदि अवैध कब्जा हो तो डीएम और मुख्य विकास अधिकारी से संपर्क करके उसे हटवाएं। निर्देश है कि जमीन स्कूल के नाम दर्ज कराया जाए। भूमि पर पहले से निर्मित जर्जर भवन का ध्वस्तीकरण व पेड़ों को काटने का काम के लिए स्वीकृतियां ली जाएंगी।


कस्तूरबा गॉधी बालिका विद्यालयों के परिसर मे इण्टर स्तर तक उच्चीकृत किये जाने हेतु एकेडमिक ब्लाक एवं बालिका छात्रावास के भवन निर्माण के सम्बन्ध में। Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 6:19 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.