संकुल स्तरीय मासिक शिक्षक बैठक के गुणवत्तापूर्ण आयोजन के संबंध में।

संकुल स्तरीय मासिक शिक्षक बैठक के गुणवत्तापूर्ण आयोजन के संबंध में।



आप अवगत हैं कि शिक्षक संकुल के विद्यालयों को जुलाई 2023 तक निपुण विद्यालय का लक्ष्य प्राप्त किये जाने के सम्बन्ध में निर्देश पूर्व में ही  प्रेषित किये गए हैं । शिक्षक संकुल बैठकों के आयोजन के सम्बन्ध में विभिन्न माध्यमों से प्राप्त सूचना के क्रम में निम्नवत निर्देशित किया जाता है : 


👉  संकुल बैठकों के माध्यम से ऊर्जा संचरण किया जाए तथा संकुल स्तरीय बैठक अनिवार्य रूप से 2 घंटे की जाये।

👉  बैठक में इनोवेटिव एवं बेस्ट प्रक्टिसेस का प्रदर्शन किया जाये।

👉  बैठक में शैक्षिक वीडियो भी दिखाये जाएं एवं निर्धारित  एजेंडा / शैक्षणिक बिंदुओं पर चर्चा की जाये।

👉  बैठक की सूचना DCF में अनिवार्य रूप से भरी जाये।

👉  उत्कृष्ट संकुल स्तरीय बैठकों का वीडियो, कार्यवृत्त एवं फोटोग्राफ आदि का अभिलेखीकरण करते हुए राज्य परियोजना कार्यालय को साझा किया जाये।




संकुल स्तरीय मासिक शिक्षक बैठक के गुणवत्तापूर्ण आयोजन के संबंध में। Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 3:58 PM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.