CBSE CTET Exam : सीबीएसई सीटेट परीक्षा आरंभ, 28 दिसंबर 2022 से 07 फरवरी 2023 तक ऑनलाइन मोड पर होंगी संपन्न, देखें नोटिफिकेशन
CBSE ने CTET का पूरा शेड्यूल जारी किया, देखें
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) की बुधवार से शुरूआत हो गयी। बोर्ड ने अब परीक्षा की तिथियों का विस्तृत शिड्यूल भी जारी कर दिया है। परीक्षाएं नौ जनवरी से शुरू होंगी और समापन सात फरवरी को होगा।
बोर्ड ने तीन दिन पहले ही परीक्षा की सिर्फ दो तिथियों (28 व 29 दिसंबर) को जारी किया था। ऐसे में परीक्षार्थियों के बीच असमंजस था कि बाकी परीक्षा किन तिथियों पर आयोजित की जाएगी। सीबीएसई के सीटीईटी निदेशक के अनुसार 29 दिसंबर के बाद नौ जनवरी से परीक्षा की शुरुआत होगी। इस चरण के तहत परीक्षा का आयोजन 13 जनवरी तक होगा। उसके बाद 17 जनवरी से 20 जनवरी, फिर 23 जनवरी से सात फरवरी तक परीक्षा आयोजित होगी।
बोर्ड ने आवेदकों को परीक्षा के आवंटित शहर और परीक्षा की तिथि का विवरण सीटीईटी की वेबसाइट https://ctet.nic.in पर प्रदर्शित कर दिया है।
CBSE CTET Exam : सीबीएसई सीटेट परीक्षा आरंभ, 28 दिसंबर 2022 से 07 फरवरी 2023 तक ऑनलाइन मोड पर होंगी संपन्न, देखें नोटिफिकेशन
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी/सीटेट) की तिथियों की घोषणा कर दी है. सीबीएसई की ओर से बुधवार (28 दिसंबर) से परीक्षा आरंभ कर दी गयी है, जो देश भर में विभिन्न तिथियों को कंप्यूटर बेस्ड यानी आनलाइन आयोजित होगी. यह परीक्षा आगामी 7 फरवरी 2023 तक चलेगी. यानी देखा जाये, तो देश भर में इस परीक्षा का आयोजन आनलाइन माध्यम से 24 दिनों तक किया जायेगा.
सीबीएसई की ओर से बताया गया है कि सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए आवंटित शहर और तिथि का विवरण सीटीईटी की वेबसाइट पर प्रदर्शित कर दिया गया है. अपने परीक्षा की तिथि और शहर का विवरण देखने के लिए परीक्षार्थी सीटीईटी की वेबसाइट पर लॉग-इन कर सकतेत हैं. परीक्षा की पाली, समय और केंद्र का पूर्ण विवरण प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) में उल्लेखित होगा. प्रवेश पत्र परीक्षा की तिथि से केवल दो दिन पहले सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट https://ctet.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है.
परीक्षा की तिथियां
दिसंबर 2022 : 28, 29
जनवरी 2023 : 09, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 23, 24, 25, 27, 28, 29, 30
फरवरी 2023 : 01, 02, 03, 04, 06, 07
28 दिसम्बर से शुरू होंगी दो दिवसीय CTET पात्रता परीक्षा
नई दिल्ली : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) 2022 की परीक्षाएं 28 दिसंबर, 2022 से शुरू होंगी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने इस संबंध में सोमवार को नोटिस जारी कर कहा कि इस परीक्षा के लिए कुल 32.45 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है। बोर्ड ने 28 और 29 दिसंबर, 2022 को सीटीईटी आयोजित होने वाली सीटीईटी परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। 28 और 29 दिसंबर की ये परीक्षाएं 74 शहरों में दो पालियों में 243 केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी। इन परीक्षा केंद्रों पर कुल 2,59,013 उम्मीदवार शामिल होंगे। वहीं, परीक्षा की अन्य तिथियों की घोषणा भी सीबीएसई द्वारा जल्द जारी की जाएगी।
CTET 2022 Admit Card (Out) Live: CBSE CTET hall ticket issued at ctet.nic.in; Direct link, how to download
सीटेट एडमिट कार्ड जारी, एक क्लिक में करें डाऊनलोड
No comments:
Post a Comment