नवीन सत्र में कक्षा 1 में स्कूल रेडीनेस गतिविधि कलेंडर आधारित कक्षा शिक्षण संचालन के संबंध में

12 सप्ताह तक प्रतिदिन खेलकूद कविता, कहानी और शब्द ज्ञान, कक्षा एक के छात्रों को लेकर स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम शुरु करने जा रहा बेसिक शिक्षा विभाग 

स्कूल आने के प्रति बच्चों को प्रोत्साहित करने के साथ शैक्षिक स्तर बढ़ाने के लिए आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम 

 रेडीनेस गतिविधि का कैलेंडर जारी, 12 सप्ताह अलग-अलग गतिविधियां संचालित की जाएंगी


पहल : कक्षा एक के बच्चे 12 हफ्ते तक बस खेलेंगे,  12 सप्ताह तक बच्चों को स्कूल से जोड़ने वाली गतिविधियां ही होंगी

बेसिक शिक्षा विभाग ने स्कूल रेडिनेस कैलेंडर के तहत कई गतिविधियां जारी की, बच्चे सुनेंगे कहानियां

बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 12 सप्ताह के "स्कूल रेडीनेस" के लिए समय-सारिणी तैयार






लखनऊ : प्राइमरी स्कूलों के कक्षा एक के बच्चे शुरूआत के 12 हफ्ते सिर्फ खेलकूद की विभिन्न गतिविधियों से स्कूल के माहौल से जुड़ेंगे। बच्चों को कहानियां सुनायी जाएंगी। शब्द ज्ञान के साथ रोज उपयोग में लायी जाने वाली चीजों व वस्तुओं के बारे में बताया जाएगा।

कई गतिविधियां जारी की
बेसिक शिक्षा विभाग ने स्कूल रेडिनेस कलेंडर के तहत कई गतिविधियां जारी की हैं। स्कूल महानिदेशक ने बीएसए को निर्देशित किया कि 10 अप्रैल से लागू कराएं। बाल वाटिका व कक्षा एक में दाखिला लेने वाले बच्चों को स्कूल रेडिनेस कलेंडर गतिविधियों के तहत 12 हफ्ते तक सिखाया जाएगा। इसमें शिक्षकों के साथ ही अभिभावकों को शामिल किया जाएगा।

शिक्षक बनाएंगे डायरी
शिक्षक गतिविधि वार डायरी बनाएंगे। इसी के तहत बच्चों को खेलकूद व अन्य गतिविधियां बताएंगे।


कक्षा एक में बच्चे सीखेंगे भाषा, साक्षरता कौशल और रचनात्मक गतिविधि

बेसिक शिक्षा विभाग ने जारी किया स्कूल रेडीनेस गतिविधि कैलेंडर

पहले आठ सप्ताह की संदर्शिका विद्यालयों को भेजी, इसके अनुसार होगी पढ़ाई


लखनऊ। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और निपुण भारत के तहत बेसिक शिक्षा विभाग कक्षा एक में पठन-पाठन शुरू कर रहा है। अप्रैल से शुरू हो रहे नए सत्र के लिए 12 सप्ताह का स्कूल रेडीनेस गतिविधि कैलेंडर भी जारी किया है। इसमें बच्चे भाषा, साक्षरता कौशल, गणित, विज्ञान और रचनात्मक गतिविधि सीखेंगे। राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा विजय किरन आनंद ने सभी बीएसए को कैलेंडर के मुताबिक पठन-पाठन सुनिश्चित करने को कहा है।


एक से नौ अप्रैल तक बच्चों के नामांकन व चहक के अंतर्गत अभिभावकों को जागरूक भी किया जाएगा। 10 अप्रैल से नया सत्र शुरू होगा। इसके तहत शुरुआत के आठ सप्ताह का गतिविधि कैलेंडर व शिक्षक संदर्शिका भी प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों को भेजी जा रही है। इसमें बच्चों को सुबह के 30 मिनट शारीरिक गतिविधियों के लिए प्रेरित करेंगे। बाद में किताब, ब्लॉक, पहेली आदि से पढ़ाएंगे।


इस क्रम में शिक्षक बच्चों में गणित और वैज्ञानिक सोच के लिए गतिविधि आयोजित करेंगे। बच्चों की पसंद के खेल आयोजित करेंगे। बच्चों को खानपान से परिचित कराएंगे और उनकी पसंद जानकर चर्चा करेंगे।


यह है समयसारिणी

■ 01 से 9 अप्रैल : कक्षा एक में नामांकन व चहक के तहत अभिभावक जागरूकता कार्यक्रम

■ 10 अप्रैल से गर्मी की छुट्टी होने पांच सप्ताह : की गतिविधियां

■ 16 मई से 15 जून : गर्मी की छुट्टियां

■ 16 से 24 जून : पांच सप्ताह की गतिविधियों का दोहराव

■ 26 जून से 15 अगस्त : छह से 12 सप्ताह की गतिविधियां

■ 15 से 31 अगस्त : प्रगति आंकलन व अभिभावकों को इससे अवगत कराना



नवीन सत्र में कक्षा 1 में स्कूल रेडीनेस गतिविधि कलेंडर आधारित कक्षा शिक्षण संचालन के संबंध में।










Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।
नवीन सत्र में कक्षा 1 में स्कूल रेडीनेस गतिविधि कलेंडर आधारित कक्षा शिक्षण संचालन के संबंध में Reviewed by sankalp gupta on 4:28 PM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.