केंद्रीय विद्यालयों में पहली कक्षा में दाखिले की दौड़ 27 मार्च से, देखें अधिकृत विज्ञप्ति

KVS : छह साल से कम आयु के बच्चों का कक्षा एक में नहीं होगा नामांकन


छह साल से कम आयु के बच्चों का कक्षा एक में नामांकन नहीं लिया जाएगा। केंद्रीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा एक में नामांकन को लेकर यह निर्देश जारी किया गया है।


कक्षा एक में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 27 मार्च से शुरू होगा। केंद्रीय विद्यालय संगठन ने निर्देश जारी किया है कि कक्षा दो और ऊपर की कक्षाओं में सीट रिक्त होने पर ही प्रवेश के लिए पंजीकरण कराया जाएगा। इसके लिए तीन से 12 अप्रैल तक ऑफलाइन मोड में पंजीकरण होगा। संबंधित केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य कार्यालय में फॉर्म जमा करवाना होगा।


20 अप्रैल को निकाली जाएगी पहली सूची :
केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 1 के लिए सभी पंजीकृत विद्यार्थियों की चयनित सूची 20 अप्रैल को निकाली जाएगी। दूसरी सूची 28 अप्रैल को निकलेगी। सीट रिक्त रहने पर ही दूसरी सूची निकाली जाएगी। विद्यार्थियों का प्रवेश तीन स्तर पर होगा। इसमें सबसे पहले शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत, दूसरा सेवा वरीयता क्रम श्रेणी और तीसरा आरक्षित कोटे से नामांकन होगा।


17 अप्रैल को कक्षा दो और उसके ऊपर के लिए जारी होगी सूची :
कक्षा दो और आगे की कक्षाओं के लिए 17 अप्रैल को सूची जारी की जाएगी। 18 अप्रैल से इन कक्षाओं के लिए नामांकन शुरू होगा। कक्षा 11वीं को छोड़कर अन्य सभी कक्षाओं में प्रवेश की अंतिम तिथि 30 जून तक रखी गई है। निर्देश दिया गया है कि सभी पंजीकृत बच्चों की सूची, प्रवेश योग्य बच्चों की सूची, प्रवेश के लिए अंतिम चयनित बच्चों की श्रेणी वार सूची, प्रतीक्षा सूची केंद्रीय विद्यालय के सूचना पट्ट पर प्रदर्शित करने के साथ-साथ विद्यालय की वेबसाइट पर जारी की जाएगी।



केंद्रीय विद्यालयों में पहली कक्षा में दाखिले की दौड़ 27 मार्च से, देखें अधिकृत विज्ञप्ति 


नई दिल्ली। केंद्रीय विद्यालयों (केवी) में पहली कक्षा में दाखिले की दौड़ 27 मार्च से शुरू होगी। अभिभावक 17 अप्रैल तक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। पहली कक्षा में नामांकन के लिए बच्चे की उम्र 31 मार्च तक छह वर्ष अनिवार्य है। यदि एससी, एसटी, ओबीसी, आरटीई श्रेणी में दाखिले के लिए आवेदनों की संख्या कम हुई तो चार से 11 अप्रैल के बीच उन्हें ऑफलाइन आवेदन पत्र भरने की सुविधा भी दी जाएगी। 


🔴 डाऊनलोड करें




Kendriya Vidyalaya Sangathan (HQs) New Delhi Admission Notice: 2023-24

1. Online Registration for Admission to Class-I in Kendriya Vidyalayas for the Academic Year 2023-24 will commence at 10:00 am on 27.03.2023 and will close at 07:00 pm on 17.04.2023. The Admission details are available on website https://kvsonlineadmission.kys.gov.in and Android MobileApp.

2. Minimum age for admission in class-I will be 6 years. Reckoning of age for all Classes shall be as on 31.03.2023. Reservation of seats will be as per KVS Admission Guidelines 2023-24 available on the Website (https://kvsangathan.nic.in)

3. The official Android Mobile App for KVS Online Admission for Class-I for installing the App the Academic Year 2023-24 and instructions for downloading and will be available at https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in/apps/. The app will be available at the above URL and also at Google Play Store. Parents are requested to go through the instructions for using the portal and mobile app carefully before using them.

4. Registration for Class II and above will be started from 03.04.2023 (Monday) at 08:00 am to 12.04.2023 (Wednesday) upto 04:00 pm if vacancies exist in offline mode only. The duly filled up form needs to be submitted to the office of the Principal in the respective KV.

5. All information regarding Admission & Registration forms for Class-II and above are available in the Vidyalaya Websites and registrations can be done as per the Schedule for Admission -2023-24. 

6. Registration for Class-II and above will be accepted only if vacancy exists in the respective KV.

7. Admission will not be granted, if wrong and misleading information in the application form is found at the time of scrutiny by the KV.

8. Contact Principal/Admission In-charge only when called in the given time slot.

केंद्रीय विद्यालयों में पहली कक्षा में दाखिले की दौड़ 27 मार्च से, देखें अधिकृत विज्ञप्ति Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 5:53 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.