विज्ञान-गणित शिक्षक भर्ती की पांचवीं मेरिट जारी : काउंसलिंग 20 व 21 अक्तूबर को

  • विज्ञान-गणित शिक्षक भर्ती की पांचवीं मेरिट जारी
  • सामान्य वर्ग की मेरिट में नहीं आया ज्यादा फर्क
  • काउंसलिंग 20 व 21 अक्तूबर को
उच्च प्राइमरी स्कूलों में विज्ञान व गणित शिक्षक भर्ती में खाली पदों को भरने के लिए पांचवीं काउंसलिंग की मेरिट जारी कर दी गई है। सामान्य वर्ग के लिए मेरिट में बहुत ज्यादा फर्क नहीं आया है। काउंसलिंग 20 व 21 अक्तूबर को होगी। अभ्यर्थियों को काउंसलिंग वाले डायटों पर प्रात: 10 बजे जरूरी प्रमाण पत्रों के साथ पहुंचना होगा।
शिक्षक भर्ती के लिए जिलेवार जारी लिस्ट के अनुसार फीरोजाबाद में सामान्य विज्ञान की 68.67 व गणित की 67.87 प्रतिशत मेरिट गई है। महाराजगंज में सामान्य विज्ञान की 68.63, फैजाबाद सामान्य गणित 71.82, देवरिया सामान्य विज्ञान 67.20, बाराबंकी सामान्य विज्ञान 69.22, गणित 67.63 प्रतिशत गई है। चौथी काउंसलिंग के लिए भी सामान्य वर्ग की मेरिट लगभग इतनी ही थी। इस बार काउंसलिंग के लिए 20 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने डायट प्राचार्यों को निर्देश दिया है कि अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए।



खबर साभार : अमर उजाला 

Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
विज्ञान-गणित शिक्षक भर्ती की पांचवीं मेरिट जारी : काउंसलिंग 20 व 21 अक्तूबर को Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 7:06 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.