शिक्षक भर्ती : बीएड के गुणांक विवाद पर सरकार से जवाब तलब
इलाहाबाद : प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती में बीएड के गुणांक मामले में
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से जवाब-तलब किया है। 11 अप्रैल को
अरविंद कुमार शुक्ला और तीन अन्य की स्पेशल अपील पर सुनवाई करते हुए
न्यायमूर्ति सुशील हरकौली और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की खंडपीठ ने माना कि
बीएड में पूर्णाक अलग-अलग होने पर मेरिट पर असर पड़ सकता है। गुणांक
अलग-अलग होने की दशा में तमाम अभ्यर्थियों का अहित हो सकता है। अदालत ने दो
सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने को कहा है। गौरतलब है कि प्रशिक्षु
शिक्षकों की भर्ती के लिए तय की गई अर्हता में बीएड के अंकों को अधिभार
दिया गया था। वहीं अलग-अलग संस्थानों द्वारा बीएड के प्रायोगिक परीक्षा के
पूर्णांक में अंतर होने से बीएड में मिलने वाले अधिभार में भी अंतर आ रहा
है। याचियों ने बताया कि बीएड प्रायोगिक परीक्षा कुछ संस्थानों में दो सौ
अंक की तो कुछ जगह चार सौ अंक की होती है।(साभार-:-दैनिक जागरण)
शिक्षक भर्ती : बीएड के गुणांक विवाद पर सरकार से जवाब तलब
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
7:36 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment