शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले गुरुजनों को मिलेगा
महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर इलाहाबाद द्वारा श्री लोकमणिलाल शैक्षिक उत्कृष्टता पुरुस्कारों की घोषणा
लखनऊ। शिक्षा के क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान करने वाले प्रतिभाशाली शिक्षकों एवं शिक्षाविदों को इलाहाबाद की एक संस्था महर्षि पंतजलि विा मंदिर समिति पुरस्कृत करेगी। इसके लिए समिति ने 9 सितंबर तक आवेदन मांगे हैं। इस संबंध में समिति के सचिव डॉ.कृष्णा गुप्ता की ओर से एक पत्र मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) महेंद्र सिंह राणा को भी भेजा गया है। समिति ने अपने संस्थापक अध्यक्ष की स्मृति में विालय की रजत जयंती के अवसर पर 2011 में उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित करने की शुरुआत की थी। अब वर्ष 2014 में उत्तर प्रदेश, उत्तरांचल, दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा एवं हिमाचल प्रदेश के सीबीएसई, आईएसई एवं यूपी बोर्ड के सकारी तथा गैर सरकारी विद्यालयों के अध्यापकों को पुरस्कृत किया जाएगा। पुरस्कार संबंधी विस्तृत विवरण वेबसाइट www.mpvm.edu.in एवं www.mpvmgg.com पर भी उपलब्ध करा दिया गया है। एडी बेसिक ने इस संबंध में बीएसए को निर्देश जारी कर दिए हैं।
पांच वर्गो में होगा पुरस्कार
पुरस्कार के लिए पांच वर्गो में अध्यापकों के नामांकन मांगे गए हैं।
पुरस्कार के लिए पांच वर्गो में अध्यापकों के नामांकन मांगे गए हैं।
उत्कृष्टता पुरस्कार-जीवन र्पयत प्राप्त उपलब्धियों के लिए (51 हजार रुपए, सम्मान पत्र एवं ट्राफी)।
उत्कृष्टता पुरस्कार-प्राथमिक स्तर की कक्षाओं में शिक्षण के लिए (21 हजार रुपए, सम्मान पत्र एवं ट्राफी)।
उत्कृष्टता पुरस्कार-माध्यमिक स्तर की कक्षाओं में शिक्षण के लिए (21 हजार रुपए, सम्मान पत्र एवं ट्राफी)।
उत्कृष्टता पुरस्कार-आर्थिक रूप से अशक्त एवं पिछड़े बच्चों तथा महिलाओं के शिक्षण के लिए (21 हजार रुपए, सम्मान पत्र एवं ट्राफी)।
उत्कृष्टता पुरस्कार-ग्रामीण क्षेत्र में प्राथमिक। माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक स्तर की कक्षाओं में शिक्षण के लिए (21 हजार रुपए, सम्मान पत्र एवं ट्राफी)।
शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले गुरुजनों को मिलेगा
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
5:00 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment