पहली काउंसिलिंग के दौरान 45 डायट में साढ़े छह हजार अभ्यर्थियों ने जमा कराए कागजात

परिषदीय स्कूलों में 72825 शिक्षकों की भर्ती के लिए बीती 29 से 31 अगस्त तक हुई पहली काउंसिलिंग में जिलों में उपलब्ध सीटों की तुलना में औसतन नौ फीसद अभ्यर्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर अपने शैक्षिक दस्तावेज जमा कराए। पहली काउंसिलिंग के बारे में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक सर्वेद्र विक्रम बहादुर सिंह ने सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) से ब्योरा तलब किया था।

मंगलवार शाम तक 45 डायट से प्राप्त सूचना के आधार पर एससीईआरटी निदेशक ने बताया कि इन जिलों में कुल उपलब्ध सीटों के सापेक्ष तकरीबन साढ़े छह हजार अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग में हिस्सा लिया। यह इन जिलों में उपलब्ध सीटों का नौ फीसद है। पहली काउंसिलिंग में जिलों में उपलब्ध सीटों की संख्या के तकरीबन बराबर अभ्यर्थी बुलाये गए थे। काउंसिलिंग में कम अभ्यर्थियों द्वारा उपस्थिति दर्ज कराये जाने के बारे में विभागीय अधिकारियों की ओर से यह तर्क दिया जा रहा है कि चूंकि पहली काउंसिलिंग की कट ऑफ मेरिट काफी ज्यादा थी और बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने एक से ज्यादा जिलों में आवेदन किया है। इस बात की प्रबल संभावना है कि अधिकतर अभ्यर्थियों को पहली काउंसिलिंग के लिए जारी कट ऑफ मेरिट में अपनी पहली पसंद के जिले की मेरिट में स्थान ही नहीं मिला हो। इसलिए वह आगे की काउंसिलिंग में इन जिलों में कट ऑफ मेरिट गिरने का इंतजार कर रहे हैं। 

सोमवार और मंगलवार को एससीईआरटी दफ्तर पहुंचे कई अभ्यर्थियों की जिज्ञासा भी यही थी कि यदि वे पहली काउंसिलिंग में किसी जिले में नहीं उपस्थित हुए तो कहीं आगे की काउंसिलिंग में उन्हें स्थान दिया जाएगा या नहीं।



खबर साभार :   दैनिक जागरण 




Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
पहली काउंसिलिंग के दौरान 45 डायट में साढ़े छह हजार अभ्यर्थियों ने जमा कराए कागजात Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 6:10 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.