बीटीसी 2011, विशिष्ट बीटीसी एवं उर्दू बीटीसी के प्रशिक्षुओं ने शासन को दिया अल्टीमेटम
शिक्षा विभाग में इन दिनों भर्तियों की बहार चल रही है लेकिन अब भी बड़ी संख्या में ऐसे प्रशिक्षु सड़क पर खाक छान रहे हैं जो योग्यता का हर पैमाना पूरा करते हैं, लेकिन उन्हें मौका नहीं दिया जा रहा है। रविवार को बीटीसी 2011, विशिष्ट बीटीसी एवं उर्दू बीटीसी के प्रशिक्षुओं ने शासन को अल्टीमेटम दिया है कि उनकी भर्ती के लिए जल्द शासनादेश जारी हो, वरना सड़क पर उतरेंगे।
चंद्रशेखर आजाद पार्क में प्रशिक्षुओं की बैठक में कहा गया कि वह काफी समय से अपनी मांग को लेकर गुहार लगा रहे हैं, लेकिन आज तक उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया है। यही नहीं शिक्षा निदेशालय ने बीते छह अगस्त को पंद्रह हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए प्रस्ताव बनाकर भी शासन को भेजा है, लेकिन फिर भी शासनादेश जारी नहीं हो रहा है। इससे सभी निराश हैं।
सभी ने तय किया कि यह लखनऊ के शहीद स्मारक पर 14 अक्टूबर को इकट्ठा होंगे और शहीद स्मारक से परिवर्तन चौक व गांधी प्रतिमा होकर विधानभवन तक कैंडल मार्च निकालेंगे। प्रशिक्षुगण विधानभवन का घेराव भी करेंगे। इसके बाद शिक्षा मंत्री एवं शिक्षा सचिव हीरालाल गुप्ता से वार्ता करेंगे। इसके बाद भी शासनादेश जारी करने में हीलाहवाली हुई तो 20 अक्टूबर को ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुटकर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगार संघ के अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह, प्रेम कुमार वर्मा, पवन आर्या, गौरव, सजीव, देवेंद्र, सोनम गुप्ता आदि रहे।
खबर साभार : दैनिक जागरण
बीटीसी 2011, विशिष्ट बीटीसी एवं उर्दू बीटीसी के प्रशिक्षुओं ने शासन को दिया अल्टीमेटम
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
7:14 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment