बीटीसी-2013 की तृतीय काउंसिलिंग 21 से : विज्ञप्ति देखें।
इलाहाबाद
: प्रदेश भर के बीटीसी कॉलेजों में खाली सीटें इसी माह भर ली जाएंगी। सचिव
परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद ने बीटीसी-2013 की काउंसिलिंग 21
अक्टूबर से कराने का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसमें विशेष आरक्षण एवं
सामान्य सीटों के लिए अलग-अलग अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। बीटीसी-2013
की करीब 11 हजार सीटें अर्से से खाली पड़ी हैं। दो बार की काउंसिलिंग में
भी यह भरी नहीं जा सकी हैं। इसी बीच करीब 76 नए कालेजों को मान्यता भी दी
गई थी इससे खाली सीटों की संख्या और बढ़ गई थी। इसके बाद से इन सीटों को
भरे जाने का काफी दबाव था। बताते हैं कि बीटीसी-2013 की सीटें भरने के लिए
काउंसिलिंग कार्यक्रम राज्य शैक्षिक प्रशिक्षण संस्थान (एससीईआरटी) को जारी
करना था, लेकिन प्राथमिक स्कूलों में भर्ती प्रक्रिया में व्यस्त रहने के
कारण इसकी जिम्मेदारी सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद को सौंपी
थी। सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि ग्यारह हजार सीटें भरने के लिए 21
अक्टूबर से दो नवंबर तक काउंसिलिंग कार्यक्रम जारी किया गया है।
अभ्यर्थी 17 से 20 अक्टूबर तक काउंसिलिंग कार्ड साइट से डाउनलोड कर सकते
हैं। यह http://upbasiceduboard.gov.in/ पर
मिलेगा। उन्होंने बताया कि विशेष आरक्षण की सीटों के लिए बीस गुना और
सामान्य वर्ग की सीटों के लिए दस गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।
बीटीसी-2013 की तृतीय काउंसिलिंग 21 से : विज्ञप्ति देखें।
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
8:04 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment