मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन : कस्तूरबा पार्ट टाइम टीचर्स ने किया भूख हड़ताल का ऐलान
मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय
पार्ट टाइम टीचर्स ने सोमवार को धरना-प्रदर्शन कर भूख हड़ताल का ऐलान कर
दिया। इस बीच दो टीचर्स की हालत बिगड़ गई। उनका उपचार निजी डॉक्टरों से
कराया गया।
लक्ष्मण मेला मैदान पर कस्तूरबा
गांधी बालिका विद्यालय पार्ट टाइम टीचर्स संघषे मोर्चा के तत्वावधान में
अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के पार्ट टाइम
टीचर्स भूख हड़ताल पर बैठ गए। संगठन प्रदेश अध्यक्ष देश दीपक दूबे ने कहा
कि महंगाई बढ़ रही है और पार्ट टाइम टीचर्स का मानदेय घटाया जा रहा है।
2008 में 7200 मानदेय घटकार 2014 में पांच हजार कर दिया गया। फुल टाइमर को
20 हजार और पार्ट टाइम शिक्षकों का पांच हजार मानदेय है। उन्होंने मांग की
है कि जब तक प्रदेश सरकार पार्ट टाइम टीचर्स का मानदेय नहीं बढ़ाया जाता,
अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल जारी रहेगी।
खबर साभार : अमर उजाला
मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन : कस्तूरबा पार्ट टाइम टीचर्स ने किया भूख हड़ताल का ऐलान
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
6:54 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment