मदरसा छात्र भी सीखेंगे कंप्यूटर : साइबर ग्राम योजना से जुड़ेंगे मदरसे
- मदरसा छात्र भी सीखेंगे कंप्यूटर
- साइबर ग्राम योजना से जुड़ेंगे मदरसे
- 6 से 10वीं तक के छात्रों को मिलेगा प्रशिक्ष्ाण्ा
प्रदेश के मदरसा छात्रों को अब मजहबी शिक्षा के साथ ही कंप्यूटर
व इंटरनेट सेवी बनाया जाएगा। केंद्र सरकार की साइबर ग्राम योजना के तहत
मदरसा के कक्षा छह से 10 तक के छात्रों को यह प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह
योजना मल्टी सेक्टोरल डवलपमेंट प्रोग्राम (एमएसडीपी) के सभी 144 ब्लॉक में
चलाई जाएगी। प्रदेश सरकार मदरसों व उनमें पढ़ने वाले छात्रों की सूची को
अंतिम रूप देने में जुट गई है।
केंद्र सरकार
ने साइबर ग्राम योजना को यूपी में भी लागू करने के निर्देश दिए हैं। इसके
बाद प्रदेश सरकार भी इस योजना को मूर्त रूप देने में जुट गई है। साइबर
ग्राम योजना का मुख्य उद्देश्य चिह्नित अल्पसंख्यक क्षेत्रों के युवाओं को
डिजिटल रूप से साक्षर बनाना है जिससे वे आर्थिक व सामाजिक रूप से और मजबूत
हो सकें। सरकार फिलहाल एमएसडीपी के सभी ब्लॉक में स्थापित मदरसों की सूची व
उनमें पढ़ने वाले छात्रों का ब्यौरा जुटा रही है।
इस
योजना के तहत कंप्यूटर का विशेष प्रशिक्षण, जन सुविधा केंद्र (सीआरसी) के
जरिए दिलाया जाएगा। इसके लिए 39 घंटे का विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार
किया गया है। इसमें कंप्यूटर शिक्षा की सभी बेसिक जानकारी दी जाएगी। इसके
अलावा इंटरनेट से भी इन युवाओं को रूबरू कराया जाएगा। योजना का उद्देश्य है
कि मदरसों में मजहबी पढ़ाई के साथ आधुनिक पढ़ाई भी कराई जाए ताकि युवाओं
का समुचित विकास हो सके। प्रशिक्षण के बाद युवाओं को सरकार एक सिम भी प्रदान करेगी। इसमें 30 घंटे का इंटरनेट पैक भी साथ दिया जाएगा।
इन जिलों में चलेगी योजना
सहारनपुर,
मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, मेरठ, गाजियाबाद, बरेली,
बाराबंकी, फैजाबाद, सुलतानपुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा,
सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, आजमगढ़, बुलंदशहर, बागपत, सीतापुर, बदायूं,
बस्ती, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, गाजीपुर, महाराजगंज, पीलीभीत,
गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़, फीरोजाबाद, हरदोई, उन्नाव, कन्नौज, इटावा, कानपुर
नगर, जालौन, महोबा, फतेहपुर, प्रतापगढ़, अंबेडकरनगर, संत रविदास नगर
(भदोही), कासगंज, अमेठी, शामली, संभल और हापुड़।
मदरसा छात्र भी सीखेंगे कंप्यूटर : साइबर ग्राम योजना से जुड़ेंगे मदरसे
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
6:20 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment