मांग और प्रदर्शन : कस्तूरबा के पार्टटाइम और समेकित शिक्षा के विशेष शिक्षकों ने विरोध जता रखीं अपनी अपनी मांगें
विशेष शिक्षकों ने की समायोजन की मांग
लखनऊ।
विशेष शिक्षकों ने मंगलवार को प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी
की। उनका कहना है कि 10 साल से अनुबंध पर काम कर रहे शिक्षकों को सहायक
अध्यापक के पदों पर समायोजित किया जाए।
विशेष
शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में लक्ष्मण मेला मैदान पर अनशन पर
बैठे शिक्षकों ने सरकार के प्रति नाराजगी जताई। प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद
मसूद अली ने कहा, पिछले 10 साल से विकलांग बच्चों को ठेके पर पढ़ा रहे
शिक्षकों को किसी तरह की कोई सुविधा नहीं है। एसोसिएशन की मांग है कि सर्व
शिक्षा अभियान में समेकित शिक्षा के तहत कार्यरत शिक्षकों का सहायक अध्यापक
पद पर समायोजन किया जाए।
केजीबीवी पार्ट टाइम शिक्षकों ने किया प्रदर्शन
लखनऊ।
मांगों को लेकर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी) पार्ट टाइम
टीचर्स संघर्ष मोर्चा ने मंगलवार को लक्ष्मण मेला मैदान पर प्रदर्शन किया।
शिक्षकों का कहना है कि जब तक मानदेय 20 हजार रुपए नहीं तय होगा, वे नहीं
हटेंगे। साल भर में कई बार धोखा खाया अब नहीं सहेंगे, अधिकार लेकर रहेंगे।
केजीबीवी पार्ट टाइम टीचर संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष देश दीपक दूबे ने कहा
कि बीते साल आंदोलन के बाद सरकार का आश्वासन अब तक पूरा नहीं हुआ है।
उन्होंने चेतावनी दी, अगर इस बार भी सरकार ने कोई ठोस कार्रवाई न की तो
आंदोलन और तेज किया जाएगा।
खबर साभार : अमर उजाला
मांग और प्रदर्शन : कस्तूरबा के पार्टटाइम और समेकित शिक्षा के विशेष शिक्षकों ने विरोध जता रखीं अपनी अपनी मांगें
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
7:43 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment