मॉडल स्कूल के शिक्षक चयन के ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट शुरू नहीं हो सकी : बीटीसी शिक्षक भर्ती के लिए 6 मार्च से शुरू होने वाले संशोधन की प्रक्रिया में भी बाधा

  • शिक्षक भर्ती की वेबसाइट शुरू नहीं हो सकी
लखनऊ। मॉडल स्कूलों में शिक्षक भर्ती में आवेदन के लिए बुधवार को वेबसाइट www.modelschoolup.in शुरू नहीं हो सकी। भर्ती के संबंध में जिलों में विज्ञापन भी नहीं निकल सका है, इसके चलते अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा जितेंद्र कुमार ने शिक्षक भर्ती में बुधवार से ऑनलाइन पंजीकरण का शासनादेश किया था। इसके आधार पर अभ्यर्थी ऑनलाइन पंजीकरण कराने के बाद चालान भरते हुए आवेदन कर सकते थे लेकिन वेबसाइट ही शुरू नहीं हो सकी। इसी तरह बीटीसी शिक्षक भर्ती के लिए 6 मार्च से शुरू होने वाले संशोधन की प्रक्रिया में भी बाधा आ रही है।

खबर साभार : अमर उजाला

प्रदेश के 193 मॉडल स्कूलों में प्रवेश प्रधानाचार्यो की भर्ती के बाद होंगे। प्रधानाचार्यो के साक्षात्कार इसी हफ्ते शुरू होने की उम्मीद है। नए शैक्षिक सत्र से प्रदेश में खुलने वाले 193 मॉडल स्कूलों में अप्रैल से पढ़ाई होनी है। इस बार केवल कक्षा 6 व 9 में दाखिले होंगे। कक्षा 6 के दाखिले शिक्षा का अधिकार कानून के तहत होंगे यानी दाखिले के लिए किसी भी तरह का साक्षात्कार या लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी। जो पहले आएंगे, उन्हें दाखिला मिल जाएगा। वहीं कक्षा 9 में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा ली जाएगी। पर ये तभी होगा जब स्कूल में प्रधानाचार्य नियुक्त हो जाएंगे। ये मॉडल स्कूल पिछड़े विकासखण्डों में खुल रहे हैं। इस शैक्षिक सत्र में एक कक्षा का केवल एक सेक्शन चलाया जाना है और इनमें केवल 50 विद्यार्थी भर्ती किए जाएंगे। इन स्कूलों के लिए शिक्षकों की भर्ती भी चल रही है। हर स्कूल के लिए 7 शिक्षक भर्ती किए जा रहे हैं। शिक्षक भर्ती 17 अप्रैल तक पूरी होनी है। इन स्कूलों के लिए फर्नीचर खरीदने के लिए बजट भी जारी किया जा चुका है।

खबर साभार : हिंदुस्तान 



Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
मॉडल स्कूल के शिक्षक चयन के ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट शुरू नहीं हो सकी : बीटीसी शिक्षक भर्ती के लिए 6 मार्च से शुरू होने वाले संशोधन की प्रक्रिया में भी बाधा Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 7:45 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.