पैसा घटाने के लिए कम किया पढ़ाने का समय : तीन घण्टे पढ़ाएंगे कस्तूरबा के पार्ट टाइम शिक्षक
- 5 हजार ही मिलेगा मानदेय, शासन का आदेश
इलाहाबाद। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के पार्ट
टाइम शिक्षकों का पैसा कम करने के लिए सरकार ने उनके पढ़ाने का समय घटा
दिया है। पूरे प्रदेश में अब ये शिक्षक सिर्फ तीन घंटे पढ़ाएंगे। इसके एवज
में इन्हें हर महीने पांच हजार मानदेय दिया जाएगा। प्रमुख सचिव बेसिक
शिक्षा ने 30 जून को यह शासनादेश सभी डीएम को भेज दिया है। वर्ष 2006 में
कस्तूरबा स्कूल खुलने पर पार्ट टाइम शिक्षकों को चार हजार मिलते थे। 2007
में मानदेय बढ़ाकर 7200 कर दिया गया। लेकिन 2014 में हर स्कूल में शिक्षकों
की संख्या चार से घटाकर तीन करने के साथ ही मानदेय भी पांच हजार कर दिया
गया। इसके खिलाफ शिक्षकों ने हाईकोर्ट में केस कर दिया। यह मामला फिलहाल
विचाराधीन है। 19 मई 2015 को हाईकोर्ट ने याचिका का फैसला होने तक पुराना
मानदेय देने का आदेश दिया। हाईकोर्ट के आदेश पर सर्व शिक्षा अभियान की
परियोजना निदेशक अमृता सोनी ने 23 जून को पुराना मानदेय जारी करने का
निर्देश सभी बीएसए दिया। लेकिन अब सरकार ने पार्ट टाइम शिक्षकों के पढ़ाने
का समय घटाकर तीन घंटा कर दिया। अब तक ये शिक्षक सात घंटे पढ़ा रहे थे।
खबर साभार : हिन्दुस्तान
पैसा घटाने के लिए कम किया पढ़ाने का समय : तीन घण्टे पढ़ाएंगे कस्तूरबा के पार्ट टाइम शिक्षक
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
10:00 PM
Rating:
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
10:00 PM
Rating:


No comments:
Post a Comment