जूता और मोजा उतारकर देना होगा टीईटी-2015, परीक्षा में नकल पर नकेल को बढ़ेगी सख्ती
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा
(यूपी-टीईटी) 2015 अभ्यर्थियों को जूता-मोजा उतारकर देनी होगी। अभ्यर्थियों
को परीक्षा कक्ष में सिर्फ चप्पल या सैंडल पहनकर जाने की इजाजत होगी। दो
साल के अंतराल पर होने जा रही परीक्षा में नकल रोकने के लिए सख्ती बढ़ाई
जाएगी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से जारी होने वाले प्रवेश पत्र पर
अभ्यर्थियों के लिए विस्तृत गाइडलाइन जारी की जाएगी। परीक्षा कक्ष में
सिर्फ प्रवेश पत्र और पेन ले जाने की इजाजत रहेगी। पेंसिल बाक्स, मोबाइल,
पेन ड्राइव, पर्स, घड़ी, कैलकुलेटर, इयरफोन, माइक्रोफोन, ब्लूटूथ डिवाइस
आदि पर प्रतिबंध रहेगा।परीक्षा कक्ष में प्रवेश से पहले अभ्यर्थियों की गहन
जांच होगी। एक या दो पेन जो कमरे में लेकर जाएंगे उसे भी जांचेंगे। वहीं
ओएमआर शीट पर मां का नाम भी लिखना होगा। पिछली परीक्षा तक सिर्फ पिता का
नाम लिखना होता था।सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने
बताया कि दो फरवरी 2016 को प्रस्तावित परीक्षा में नकल रोकने के सख्त
इंतजाम करेंगे।
जूता और मोजा उतारकर देना होगा टीईटी-2015, परीक्षा में नकल पर नकेल को बढ़ेगी सख्ती
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
10:32 AM
Rating:
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
10:32 AM
Rating:

No comments:
Post a Comment