बीटीसी 2013 बैच के अभ्यर्थियों का सचिव परीक्षा नियामक से दूसरे सेमेस्टर में बैक पेपर वाले अभ्यर्थियों को तीसरे सेमेस्टर में भी शामिल करने की मांग

इलाहाबाद : बीटीसी 2013 की तीसरी सेमेस्टर परीक्षा में उन प्रशिक्षुओं को शामिल होने का मौका नहीं दिया गया है जिनका दो या अधिक विषय में बैक पेपर है। ऐसे में अभ्यर्थी बैक पेपर वालों को भी शामिल करने की मांग कर रहे हैं। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने मांग करने वालों को आश्वस्त किया है कि वह इस प्रकरण को परीक्षा समिति के समक्ष रखेगी और जो निर्णय होगा उसका अनुपालन किया जाएगा।

असल में बीटीसी 2013 बैच के प्रथम सेमेस्टर में जिन प्रशिक्षुओं का दो या अधिक विषयों में बैक पेपर था उन्हें दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल किया गया था। प्रशिक्षुओं की मांग है कि उसी तर्ज पर दूसरे सेमेस्टर में बैक पेपर वाले अभ्यर्थियों को तीसरे सेमेस्टर में भी शामिल किया जाए। सचिव परीक्षा नियामक ने तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं आगामी 11, 12 एवं 13 जनवरी को कराने का कार्यक्रम जारी किया है। प्रदेश भर में करीब छह हजार ऐसे प्रशिक्षु हैं, जिनका दूसरे सेमेस्टर में दो या उससे अधिक विषय में बैक पेपर आया है।  सचिव परीक्षा नियामक नीना श्रीवास्तव ने इस मामले में सहानुभूतिपूर्वक विचार करने एवं समिति का निर्णय मानने को कहा है। यहां अरविंद सिंह, गुंजन, दिग्विजय, राम प्रकाश, संतोष, कृष्ण कुमार आदि थे।

बीटीसी 2013 बैच के अभ्यर्थियों का सचिव परीक्षा नियामक से दूसरे सेमेस्टर में बैक पेपर वाले अभ्यर्थियों को तीसरे सेमेस्टर में भी शामिल करने की मांग Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 9:12 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.