शिक्षकों के जिले के अंदर तबादले अप्रैल अंत में संभावित, अगड़े-पिछड़े ब्लॉक का भेदभाव नहीं, शासन को प्रस्ताव भेजने के बाद अनुमोदन की है प्रतीक्षा, अंतरजनपदीय तबादल की अब तक कोई सुगबुगाहट नहीं

📌 शिक्षकों के जिले के अंदर तबादले अप्रैल अंत में संभावित,

📌 अगड़े-पिछड़े ब्लॉक का भेदभाव नहीं, शासन को प्रस्ताव भेजने के बाद अनुमोदन की है प्रतीक्षा,

📌 अंतरजनपदीय तबादल की अब तक कोई सुगबुगाहट नहीं

इलाहाबाद। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों के जिले के अंदर तबादले अप्रैल अंत में संभावित है। परिषद की ओर से शासन को प्रस्ताव भेजा जा चुका है और अनुमोदन के बाद कार्रवाई शुरू की जाएगी।परिषदीय स्कूलों में 2013 के बाद से ट्रांसफर नहीं हुए हैं। पिछले साल सरकार ने तबादले का आदेश जारी किया था लेकिन शिक्षामित्रों का बगैर टीईटी समायोजन निरस्त करने संबंधी हाईकोर्ट का आदेश आने के बाद सरकार ने ट्रांसफर पर रोक लगा दी थी।

अगले साल विधानसभा चुनाव होने के कारण इस साल ट्रांसफर होना लगभग तय माना जा रहा है। सूत्रों के अनुसार फिलहाल अंतर जनपदीय तबादले को लेकर कोई सुगबुगाहट नहीं है।अगड़े-पिछड़े ब्लॉक का नहीं रहेगा भेदभावइलाहाबाद।

परिषदीय शिक्षकों के जिले में तबादले पर अगड़े-पिछड़े ब्लॉक का भेदभाव नहीं रहेगा। पर्याप्त संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति के बाद इस भेदभाव को समाप्त करते हुए एक समान रूप से ट्रांसफर किए जाने का प्रस्ताव भेजा गया है।

शिक्षकों के जिले के अंदर तबादले अप्रैल अंत में संभावित, अगड़े-पिछड़े ब्लॉक का भेदभाव नहीं, शासन को प्रस्ताव भेजने के बाद अनुमोदन की है प्रतीक्षा, अंतरजनपदीय तबादल की अब तक कोई सुगबुगाहट नहीं Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 8:01 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.