बीएड में आवेदन की प्रक्रिया समाप्त : फॉर्म पूरा करने का अंतिम मौका आज, एक सीट पर दो के बीच होगा मुकाबला
लखनऊ: बीएड में एडमिशन के लिए इस बार एक सीट पर दो लोग अपनी दावेदारी पेश करेंगे। मंगलवार को बीएड में रजिस्ट्रेशन का अंतिम दिन था और कुल 3 लाख 54 हजार 343 अभ्यिर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया। प्रदेश में बीएड की कुल सीटें 1 लाख 62 हजार हैं। बुधवार तक फॉर्म कंप्लीट करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 2 लाख 32 हजार 840 रही। गत वर्ष 2 लाख 13 हजार अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था जबकि फॉर्म कंप्लीट करने वालों की संख्या 1 लाख 83 हजार 845 थी। बीएड से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक इस बार तीन लाख से अधिक अभ्यर्थी एंट्रेंस एग्जाम में शामिल हो सकते हैं।
फॉर्म पूरा करने का अंतिम मौका आज : बीएड के को-ऑर्डिनेटर प्रो. वाईके शर्मा ने बताया कि बुधवार तक जिन अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कर लिया है, वे गुरुवार रात 12 बजे तक बीएड की वेबसाइट www.upbed.nic.in पर अपना फॉर्म कंप्लीट कर सकते हैं। इसके बाद 21 मार्च तक उन्हें एलयू को फॉर्म का प्रिंटआउट भेजना है। इसके बाद आवेदन पूरा माना जाएगा। जो भी अभ्यर्थी यह प्रक्रिया पूरी करेंगे ,वे 22 मार्च को एंट्रेंस एग्जाम में शामिल हो सकेंगे। टेस्ट का रिजल्ट 25 मार्च को जारी कर दिया जाएगा।
बीएड में आवेदन की प्रक्रिया समाप्त : फॉर्म पूरा करने का अंतिम मौका आज, एक सीट पर दो के बीच होगा मुकाबला
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
9:10 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment