अंतर्जनपदीय तबादले के लिए वेबसाइट न खुलने और शिक्षक का ब्लॉक और स्कूल न खुलने से शिक्षक हो रहे परेशान, वेबसाइट की कमियों को जल्द सुधारने की हुई मांग

लखनऊ: अंतरजनपदीय तबादलों के लिए मंगलवार से ऑनलाइन आवेदन शुरू हुए। लेकिन पहले दिन वेबसाइट खुलने में आ रही दिक्कतों से शिक्षक जूझते रहे। प्रदेश भर में शिक्षकों की यह शिकायत रही कि स्कूल के पांच विकल्पों का चयन ऑनलाइन आवेदन में करना है। लेकिन वेबसाइट खुलने के बाद उसमें जिलों और फिर ब्लॉक का ऑप्शन खुल ही नहीं रहा। वे दिन भर इसको लेकर परेशान रहे।

इस बारे में प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक असोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार सिंह का कहना है कि वेबसाइट में खामियां जल्द दूर की जाएं। वैसे ही इस बार शासनादेश हो जाने के कई दिन बाद आवेदन मांगने की प्रक्रिया शुरू हुई है। सिर्फ 12 जुलाई तक ही आवेदन मांगे गए हैं।

अंतर्जनपदीय तबादले के लिए वेबसाइट न खुलने और शिक्षक का ब्लॉक और स्कूल न खुलने से शिक्षक हो रहे परेशान, वेबसाइट की कमियों को जल्द सुधारने की हुई मांग Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 10:20 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.