फैसला सुरक्षित : तीन लाख से अधिक अध्यापको के भविष्य का मामला सर्वोच्च न्यायालय में हुआ कैद, बाद में आएगा फैसला, देखें आज की बहस का क्रम
■ आज की बहस का सार
आज सहायक अध्यापक पद पर हुई नियुक्तियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की। कोर्ट ने 12वें, 15वें, 16 संशोधन, अकैडमिक, मेरिट एवं 9B टेट वेटेज पर सुनवाई करके फैसला सुरक्षित रख लिया है। आज इस मामले से जुड़े सभी पहलुओं को सुनकर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। कोर्ट बाद में इस पर फैसला सुनाएगी।
जस्टिस आदर्श कुमार गोयल व जस्टिस यूयू ललित की पीठ ने कहा कि हम कोर्ट द्वारा नियुक्त शिक्षक भर्ती को नहीं छेड़ेंगे। इसका मतलब है कि 72825 शिक्षक भर्ती में नियुक्त हुए टीचरों को कोई परेशानी नहीं होगी।
NCTE की तरफ से कोर्ट में कहा गया है कि वेटेज देना राज्य सरकार का अधिकार है। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने हलफनामा देने को कहा है। NCTE ने अपने पक्ष में कहा कि उसे सिर्फ न्यूनतम योग्यताओं से मतलब है।
★ क्रमबद्ध बहस विवरण :
⚫ सुनवाई समाप्त। फैसला रिजर्व हुआ। जुलाई में कोर्ट खुलने पर आएगा फैसला।
⚫ खाली पदों के लिए न्यायपीठ से टेटपास समायोजन की मांग हुई। याची लाभ पर भी चर्चा आरंभ।
⚫ NCTE ने रखा पक्ष, NCTE ने कहा केवल न्यूनतम योग्यताओं से मतलब।
⚫ NCTE की तरफ से कहा गया कि वेटेज देना राज्य सरकार का अधिकार है, कोर्ट ने हलफनामा देने को कहा।
⚫ न्यायपीठ का बड़ा बयान : 'हम सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त शिक्षकों को नही छेड़ेंगे'।
⚫ केस और बहस आरंभ। टेट वेटेज पर बहस केंद्रित। 16 वें संशोधन पर भी शुरू हुई बहस। न्यायपीठ ने पूछे कई सवाल।
⚫ वकीलों का पैनल कोर्ट रूम में प्रवेश कर चुका है।
⚫ सुनवाई 15/16 संशोधन, अकैडमिक, मेरिट एवं 9B टेट वेटेज पर होगी।
⚫ आज अपेक्षाकृत भीड़ कोर्टरूम में भी कम और कोर्ट से बाहर भी।
⚫ कोर्ट नम्बर 5 में हो रही है आज की सुनवाई।
शिक्षकों के नियुक्ति से जुड़े 15वां, 16वां संशोधन पर रोक का मामला, याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, 99 हजार शिक्षक है प्रभावित
फैसला सुरक्षित : तीन लाख से अधिक अध्यापको के भविष्य का मामला सर्वोच्च न्यायालय में हुआ कैद, बाद में आएगा फैसला, देखें आज की बहस का क्रम
Reviewed by ★★
on
9:14 AM
Rating: