यूपी सरकार शिक्षकों के रेकॉर्ड सहित सभी जानकारियां करेगी ऑनलाइन, तबादले के आवेदन भी ऑनलाइन लिए जाने की योजना

सरकार शिक्षकों के रेकॉर्ड सहित सभी जानकारियां ऑनलाइन करेगी, जिससे बाबूओं का खेल रोका जा सके। अक्सर पत्रावली गायब होने की शिकायतें आती हैं। शिक्षकों के सेवा सम्बन्धी विवरणों का डिजिटल डेटाबेस तैयार होने से इसे रोका जा सकेगा। इसके लिए तीन सदस्यीय समिति बनाई गई है, जिसमें बेसिक शिक्षा सचिव अजय कुमार सिंह, विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा संध्या तिवारी और विशेष सचिव उच्च शिक्षा शम्भु कुमार को शामिल किया गया है।




डिजिटल डेटाबेस तैयार करने के लिए निदेशक बेसिक शिक्षा सर्वेन्दु विक्रम सिंह, सलाहकार दिनेश बाबू शर्मा विशेष सहयोग प्रदान करेंगे। सरकार माध्यमिक स्कूलों में भी तबादले के लिए पॉलिसी बनाई जाएगी। तबादले के आवेदन भी ऑनलाइन लिए जाने की योजना है। इसके लिए सरकार हरियाणा में चल रहे मॉडल को लागू करेगी। हरियाणा के अधिकारियों ने शिक्षा विभाग को अपनी पॉलिसी की खासियत से अवगत कराया। इसे यूपी में भी लागू करने के लिए सैद्धांतिक सहमति बन गई है।

यूपी सरकार शिक्षकों के रेकॉर्ड सहित सभी जानकारियां करेगी ऑनलाइन, तबादले के आवेदन भी ऑनलाइन लिए जाने की योजना Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 1 on 6:56 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.