पूर्व प्राथमिक शिक्षा के अंतर्गत समस्त को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केन्द्रों में 14 नवम्बर को ”बाल मेला“ आयोजित किये जाने के संबंध में
कोलोकेटेड आंगनबाड़ी केन्द्रों पर लगेगा बाल मेला
राज्य परियोजना निदेशक के निर्देश पर प्रदेश के को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों में बाल मेला कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह बाल मेला 14 नवंबर को को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों पर धूमधाम से आयोजित होगा।
कार्यक्रम का नेतृत्व संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक, नोडल शिक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के सहयोग से मिलकर किया जाएगा। कार्यक्रम आयोजन के संबंध में सभी बच्चों के अभिभावकों, माता-पिता, ग्राम प्रधान एवं विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों के साथ अन्य समुदाय के लोगों को पहले से ही अवगत कराया गया है।
बाल मेला कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों के लिए जलपान अथवा भोजन के साथ पुरस्कार आदि की व्यवस्था के लिए प्रति विद्यालय 1500 रुपए का बजट निर्धारित किया गया है। बाल मेले का आयोजन 14 नवंबर को सुबह दस बजे निर्धारित को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों पर किया जाएगा।
परिषदीय स्कूलों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में 14 नवंबर को लगेंगे बाल मेले, हर केंद्र के लिए ₹1500 का बजट जारी
लखनऊ - आगामी 14 नवंबर को बाल दिवस के अवसर पर प्रदेश के सभी स्कूलों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में बाल मेले का आयोजन किया जाएगा। शिक्षा विभाग की ओर से जारी इस निर्देश के साथ प्रति केंद्र ₹1500 का बजट भी मंजूर किया गया है। इन बाल मेलों का उद्देश्य बच्चों को सीखने के साथ मनोरंजन का अवसर प्रदान करना है, साथ ही उनकी रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना भी है।
निर्देशानुसार, प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र को इस आयोजन के लिए विभिन्न खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, और शैक्षिक गतिविधियों की रूपरेखा तैयार करनी होगी। बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए अलग-अलग गतिविधियों में भाग लेने का अवसर दिया जाएगा, जैसे चित्रकला, नाटक, नृत्य, और खेल-कूद की प्रतियोगिताएं। इसके साथ ही, स्वास्थ्य जागरूकता और स्वच्छता जैसे विषयों पर भी बच्चों को शिक्षित किया जाएगा।
शिक्षा विभाग का मानना है कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास में सहायक होते हैं। बच्चों के आत्मविश्वास और सामाजिक कौशल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह पहल की गई है।
स्कूलों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में 14 नवंबर को लगेंगे बाल मेले, निर्देश के साथ ₹1500 प्रति केंद्र का बजट जारी
लखनऊ। पूर्व प्राथमिक शिक्षा के अन्तर्गत समस्त को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों में आगामी 14 नवंबर को बाल मेले का आयोजन कराने के राज्य परियोजना निदेशक कंचन वर्मा ने निर्देश दिए हैं। जिसमें बच्चों के साथ ही अभिभावक, आंगनबाड़ी कार्यकत्री व अध्यापक भाग लेंगे।
बाल मेले के आयोजन का उद्देश्य स्थानीय कला, संस्कृति और परिवेश से जुड़ी गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को रचनात्मकता और सृजजनात्मकता को प्रोत्साहित करना, अभिभावकों और समुदाय की शैक्षिक प्रक्रिया में भागीदारी को प्रोत्साहित करना, खेल एवं गतिविधियों के माध्यम से औपचारिक शिक्षा के प्रति बच्चों और अभिभावकों की रुचि को बढ़ाना, बच्चों के विकास, उनकी पसंद-नापसंद और आवश्यकताओं के बारे में जनसामान्य को जागरूक करना मुख्य उद्देश्य होगा।
बाल मेला 14 नवंबर को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे के बीच आयोजित किये जाएंगे। जिसमें सुबह 10 से 10.15 बजे तक अभिभावकों व अन्य प्रतिभागियों का स्वाग, बाल मेले के आयोजन के उद्देश्य पर संक्षिप्त चर्चा प्रधानाध्यापक करेंगे। इसके बाद बच्चों की खेल गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। दोपहर 12.30 बजे से 1 बजे के बीच कार्यक्रम में शामिल बच्चों को पुरस्कार स्वरूप रंग व कला सामग्री दी जाएगी।
पूर्व प्राथमिक शिक्षा के अंतर्गत समस्त को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केन्द्रों में 14 नवम्बर को ”बाल मेला“ आयोजित किये जाने के संबंध में
No comments:
Post a Comment