शिक्षामित्रों को वेटेज देने की कवायद के खिलाफ बीटीसी, टीईटी पास, विशिष्ट बीटीसी सहित भर्ती का इंतजार कर रहे अन्य बेरोजगारों की लामबंदी शुरू

शिक्षामित्रों को 25 अंक का भारांक का फैसला भी विरोध के घेरे में, बेरोजगार बीटीसी, वि0 बीटीसी, उर्दू बीटीसी ने शुरू किया विरोध, शासनादेश आते ही न्यायालय जाने की तैयारी।


शिक्षामित्रों को वेटेज देने की कवायद के खिलाफ बीटीसी, टीईटी पास, विशिष्ट बीटीसी सहित भर्ती का इंतजार कर रहे अन्य बेरोजगारों के विरोध के सुर उठने लगे हैं। शिक्षामित्रों का पूरा समायोजन ही टीईटी उत्तीर्ण व सहायक शिक्षक बनने की योग्यता रखने वालों को मौका न देने के चलते ही फंसा था। उन अभ्यर्थियों के कोर्ट जाने से यह नौबत आई थी। एक बार फिर उर्दू बीटीसी, डीएलएड, विशिष्ट बीटीसी अभ्यर्थियों की शिकायत है कि शिक्षामित्रों को वेटेज देकर उनका हक मारने की तैयारी है। 28 अगस्त से इससे जुड़े संगठन लखनऊ में धरना प्रदर्शन शुरू करेंगे। वहीं, कुछ अभ्यर्थी वेटेज का शासनादेश जारी करने का इंतजार कर रहे हैं जिससे इस नीति के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकें। 

शिक्षामित्रों को वेटेज देने की कवायद के खिलाफ बीटीसी, टीईटी पास, विशिष्ट बीटीसी सहित भर्ती का इंतजार कर रहे अन्य बेरोजगारों की लामबंदी शुरू Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 1 on 8:06 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.