जिले के अंदर तबादले के लिए 70 हजार आवेदन, 31 अगस्त तक बीएसए द्वारा होगा सत्यापन
सरकारी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूल के 70 हजार से अधिक शिक्षकों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। आवेदन की वेबसाइट सोमवार की शाम पांच बजे बंद हो गई। बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय से मिली सूचना के मुताबिक 70 हजार से अधिक आवेदन मिले हैं। हालांकि मंगलवार को जनपदवार आवेदन की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
आवेदन करने वाले शिक्षकों को फार्म की हार्ड कॉपी बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में देनी होगी। जिसका सत्यापन करके बीएसए 31 अगस्त तक सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय को भेजेंगे। आवेदन करने वाले शिक्षकों को गुणवत्ता अंक के आधार पर स्कूलों का आवंटन होगा। असाध्य या गंभीर रोग से ग्रसित पांच अंक, विकलांग पांच अंक, शिक्षिकाओं को पांच अंक, सेवा के प्रत्येक पूर्ण वर्ष के लिए एक अंक (अधिकतम 35) यानी कुल 50 अंक मिलेंगे। रिक्त पदों के उपलब्ध न होने या स्थानान्तण की दशा में विद्यालय बंद अथवा एकल होने की स्थिति में किसी अध्यापक का स्थानान्तरण नहीं किया जाएगा।
सचिव संजय सिन्हा ने साफ किया है कि गलत सूचना देने पर किसी भी शिक्षक के स्थानान्तरण पर विचार नहीं किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment