वेबसाइट के नखरे और बेसिक शिक्षा अधिकारियों के रुचि न लेने से अंतर जिला तबादले के डाटा नहीं हो पा रहे डिजिटल लॉक, सचिव ने फिर बधाई 11 जून तक समय सीमा
वेबसाइट के नखरे और बीएसए के रुचि न लेने से अंतर जिला तबादले के डाटा नहीं हो पा रहे डिजिटल लॉक, सचिव ने फिर बधाई 11 जून तक समय सीमा।
★ क्लिक करके देखें संबंधित आदेश/पत्र
■ अन्तर्जनपदीय स्थान्तरण में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आवेदन पत्रों के डिजिटल लॉक करने में आ रही कठिनाइयों को देखते हुए लॉक करने की अंतिम तिथि 11 जून तक बढ़ाई गयी, आदेश देखें
इलाहाबाद : परिषदीय स्कूलों के अंतर जिला तबादलों की बेसिक शिक्षा अधिकारी कतई रुचि नहीं ले रहे हैं और न ही वेबसाइट ही सही से कार्य कर रही है। शिक्षकों की तबादला सूची जारी होनी है।
परिषद सचिव संजय सिन्हा ने बीएसए को निर्देश दिया था कि वे 31 मई से चार जून तक अपने जिले के डाटा को डिजिटल लॉक कर दें। बताते हैं कि वेबसाइट में तकनीकी खराबी आने से यह कार्य पूरा नहीं हो सका। तब यह कार्य पूरा करने की अवधि छह जून शाम पांच बजे तक बढ़ाई गई। अब तक 37396 डाटा में से 4741 ही लॉक हो सके हैं।
No comments:
Post a Comment