क्यूआर (QR) कोड जांचकर ही करें स्थानांतरण आदेश के आधार पर कार्यमुक्ति, जनपद स्तर पर एक साथ सूची डाउनलोड न हो पाने पर सचिव ने दिया बीएसए को निर्देश

क्यूआर (QR) कोड जांचकर ही करें स्थानांतरण आदेश के आधार पर कार्यमुक्ति, जनपद स्तर पर एक साथ सूची डाउनलोड न हो पाने पर सचिव ने दिया बीएसए को निर्देश। 



★ क्लिक करके देखें संबंधित आदेश
■ अंतर्जनपदीय स्थानांतरण 2018 के पश्चात कतिपय जनपदों में वेबसाइट से आदेश डाउनलोड न हो पाने के कारण QR कोड के द्वारा आदेश पुष्ट कर कार्यमुक्ति/कार्यभार ग्रहण की कार्यवाही किये जाने सम्बन्धी सचिव का आदेश जारी



 इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों के अंतर जिला तबादले का आदेश हो गया है लेकिन, उन्हें अवमुक्त करने में बेसिक शिक्षा अधिकारी परेशान हैं। ऐसे में कई बीएसए ने परिषद सचिव को पत्र भेजकर निर्देश मांगा है। सचिव ने कहा है कि क्यूआर कोड जांचने के बाद ही स्थानांतरण आदेश जारी करें। 



परिषदीय स्कूलों के 11963 शिक्षकों का अंतर जिला तबादला हुआ है। वेबसाइट पर 15 जून से आदेश अपलोड हो गए हैं। इसमें निर्देश दिया गया है कि जिन जिलों से शिक्षक स्थानांतरित हुए हैं, वहां के बीएसए सारे आदेश का प्रिंट निकालकर रख लें और उसे वित्त व लेखाधिकारी को भेज दें, ताकि आवश्यक कार्यवाही समय रहते पूरी हो जाए। इसमें दिक्कत यह है कि तबादला आदेश किसी भी जिले में एक साथ नहीं निकल पा रहे हैं, निर्देश है कि संबंधित शिक्षक पैन नंबर व बैंक खाता नंबर डालकर ही उसे देख सकता है। ऐसे में कई बीएसए ने परिषद सचिव से मार्गदर्शन मांगा। 




सचिव ने निर्देश दिया है कि जो शिक्षक अपना तबादला आदेश बीएसए आफिस में रिसीव करा रहे हैं, उस पर दर्ज क्यूआर कोड मोबाइल पर स्कैन करके वेबसाइट की यूआरएल पर जाना संभव होगा। साथ ही इस माध्यम से तबादले की पुष्टि भी हो जाएगी। यह प्रक्रिया करने के बाद ही स्थानांतरण के लिए शिक्षकों को कार्यमुक्त करें। 

क्यूआर (QR) कोड जांचकर ही करें स्थानांतरण आदेश के आधार पर कार्यमुक्ति, जनपद स्तर पर एक साथ सूची डाउनलोड न हो पाने पर सचिव ने दिया बीएसए को निर्देश Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 7:32 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.