41556 शिक्षक भर्ती : सभी जिलों के लिए एक ही आवेदन होगा मान्य, विभिन्न जिलों में तैनाती के लिए दे सकेंगे वरीयता
इलाहाबाद : नियुक्ति पाने के लिए अभ्यर्थियों को मात्र एक ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना होगा, जिसमें वह प्रदेश भर के विभिन्न जिलों में तैनाती के लिए वरीयता का निर्धारण भी करेंगे। अभ्यर्थियों का गुणांक, भारांक व वरीयता के लिए चयनित जिलों में रिक्तियों को देखते हुए उन्हें जिले का आवंटन किया जाएगा।
■ चयनितों का अंतर जिला तबादला नहीं : 41556 अभ्यर्थियों को जिस जिले में तैनाती मिलेगी उनका अंतर जिला यानी दूसरे जिले में तबादला नहीं होगा। काउंसिलिंग में अभ्यर्थियों को अपने सभी शैक्षिक व अन्य मूल अभिलेख, उसकी दो सेट स्वप्रमाणित छाया प्रति, चार पासपोर्ट साइज फोटो और सचिव उप्र बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद के पदनाम से निर्धारित आवेदन शुल्क का बैंक ड्राफ्ट लेकर प्रतिभाग करना होगा। सामान्य व ओबीसी को 500, एससी व एसटी को 200 और दिव्यांग को कोई शुल्क नहीं देना है।
No comments:
Post a Comment